महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी संकट जारी है। भाजपा और शिवसेना सरकार बनाने को तैयार नहीं है। क्योंकि सीएम के पद को लेकर दोनों दलों में गतिरोध है। वहीं कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद एनसीपी ने साफ कर दिया है कि वह विपक्ष में बैठेगी। हालांकि शिवसेना नेता संजय राउत एक बार फिर पवार से मिले। असल में शिवसेना इस विकल्प पर भी सोच रही है कि वह और एनसीपी मिलकर सरकार बनाए और कांग्रेस उसे बाहर से समर्थन दें।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन पर राजनीतिक संकट जारी है। कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी ने साफ कर दिया है कि जनता से उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया। लेकिन इसी बीच कांग्रेस नेता और सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। जिसके बाद इस बैठक के मायने निकाले जाने लगे हैं। हालांकि पटेल का कहना है कि वह किसानों के मुद्दे के लिए गडकरी से मिले हैं।
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी संकट जारी है। भाजपा और शिवसेना सरकार बनाने को तैयार नहीं है। क्योंकि सीएम के पद को लेकर दोनों दलों में गतिरोध है। वहीं कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद एनसीपी ने साफ कर दिया है कि वह विपक्ष में बैठेगी। हालांकि शिवसेना नेता संजय राउत एक बार फिर पवार से मिले। असल में शिवसेना इस विकल्प पर भी सोच रही है कि वह और एनसीपी मिलकर सरकार बनाए और कांग्रेस उसे बाहर से समर्थन दें।
लेकिन इसी बीच आज दिल्ली में सोनिया गांधी के करीबी समझे जाने वाले और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। गडकरी से राजनैतिक गतिविधियों के बीच मिलना काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि इन दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद अपने अपने राजनैतिक मायने निकाले जाने लगे हैं। हालांकि बैठक में किन मुद्दों पर बातचीत हुई। इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इस बैठक के बाद पटेल ने मीडिया से कहा कि कहा कि उन्होंने गडकरी से किसानों के मुद्दे पर मुलाकात की है।
कांग्रेस नेता ने गुजरात में अपने गृह जनपद भरूच में चल रही परियोजनाओं के संबंध में मंत्री से मुलाकात की है। गौरतलब है कि सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह के बीच बैठक हुई थी और इसके साथ ही एनसीपी मुखिया शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। लेकिन इसके बावजूद राज्य में नई सरकार का गठन नहीं हो सका है।