पिछले महीने ही लंदन में परमाणु हमले की धमकी देने के बाद अंडे और मार खा चुके रशीद के बोल अब मधुर हो गए हैं। उनका कहना है कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के आसार नहीं हैं। जबकि पिछले दिनों रशीद ने कहा था कि नवंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और नाजुक स्तर पर पहुंच जाएंगे। जिसके बाद दोनों के बीच युद्ध हो सकता है।
नई दिल्ली। पिछले दिनों तक भारत में परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान में इमरान खान के बयानवीर रेलमंत्री शेख रशीद की हवा निकल गई है। अब रशीद का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालत नहीं हैं। जबकि रशीद हमेशा ही परमाणु हमले की धमकी देते रहते हैं।
पिछले महीने ही लंदन में परमाणु हमले की धमकी देने के बाद अंडे और मार खा चुके रशीद के बोल अब मधुर हो गए हैं। उनका कहना है कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के आसार नहीं हैं। जबकि पिछले दिनों रशीद ने कहा था कि नवंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और नाजुक स्तर पर पहुंच जाएंगे।
जिसके बाद दोनों के बीच युद्ध हो सकता है। रशीद पाकिस्तान में अपने बड़बोलेपन के लिए जाते हैं सोशल मीडिया में उन्हें किसी मंत्री की तरह नहीं बल्कि मसखरे नेता के तौर पर जाना जाता है। यहां तक कि उनके बयानों पर सोशल मीडिया में जमकर प्रतिक्रिया दी जाती है और मीम बनाए जाते हैं।
रशीद ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो इसके लिए पाकिस्तान की फौज पूरी तरह से तैयार है और कार्यवाही के लिए अंतिम फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख बाजवा लेंगे। पिछले दिनों ही रशीद ने पाकिस्तान में एक सभा में कहा था कि पाकिस्तान के पास पाव-पाव भर के परमाणु बम हैं। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया ने उनकी जमकर हंसी उड़ाई थी। यही नहीं रशीद ने कहा था कि पाकिस्तान के 13 करोड़ युवाओं को जंग का इंतजार है।
गौरतलब है कि शेख रशीद अहमद ने इससे पहले कहा था कि कि नवंबर-दिसंबर में दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात बन जाएंगे। उन्होंने कहा था पाकिस्तान ने हथियार दिवाली पर चलाने के लिए नहीं रखे हैं। पिछले दिनों ही ब्रिटेन में शेख रशीद को पाकिस्तानियों ने मारा था और जमकर अंडे बरसाए थे।