योगी जी आपका ध्यान किधर है, असली अपराधी तो इधर हैं

योगी जी आपका ध्यान किधर है, असली अपराधी तो इधर हैं

dhananjay Rai |  
Published : Sep 09, 2018, 12:44 AM IST

जब  ब्रजेश त्रिपाठी को पुलिस आईटी एक्ट में गिरफ्तार करती है तो सैकड़ों की संख्या में पहुंचे उसके समर्थक कोतवाली पहुंचकर आईटी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई का विरोध भी करते हैं।
 


बांदा- उत्तर प्रदेश में बीजेपी के छुटभैये नेता अपनी हरकतों से पार्टी को शर्मसार करने से बाज नहीं आ रहें हैं। बांदा में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ने जिले की महिला एसपी शालिनी के खिलाफ फेसबुक पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी की, कि जिसे हम यहां लिख भी नहीं सकते। 

मामला यहीं पर नहीं खत्म होता है।  जब  ब्रजेश त्रिपाठी को पुलिस आईटी एक्ट में गिरफ्तार करती है तो सैकड़ों की संख्या में पहुंचे उसके समर्थक कोतवाली पहुंचकर आईटी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई का विरोध भी करते हैं।

आरोपी ब्रजेश त्रिपाठी के करीब 200 से ज्यादा समर्थक पहले जिला अस्पताल और बाद में कोतवाली में पहुंच बवाल करने लगे। करीब 3 घंटे तक कोतवाली छावनी में तब्दील रही। 

सीओ सिटी ने बताया कि करीब 200 की संख्या में भीड़ कोतवाली नगर में इकट्ठा थी, ब्रजेश त्रिपाठी के समर्थकों को लगा कि इन्हें आईटी एक्ट में दर्ज मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है जबकि यह जमानती धारा थी, इन्हें निजी मुचलके में यहां से छोड़ दिया गया है।

भाजपाइयों के दबाव के बाद पुलिस भले ही जमानती धारा और थाने से निजी मुचलके पर रिहाई के अधिकार की दलील दे रही हो लेकिन मेडिकल के लिए जिला अस्पताल अक्सर जेल भेजने से पहले ले जाया जाता है।

साफ है पुलिस को फिलहाल सत्ताधारी पार्टी के दबाव के आगे तब भी झुकना पड़ा जबकि मामला सीधे महिला के सम्मान से जुड़ा था।

इस तरह की घटनाएं पहले की अखिलेश सरकार में आम थीं, जिसे हटाकर यूपी की जनता ने योगी सरकार को चुना। लेकिन नए निजाम में भी पुलिस इतनी ही लाचार दिखाई देती है, तो फिर अखिलेश और योगी में आखिर फर्क ही क्या रहा। 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा
00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट
03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती
00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर
01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद
01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल
00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ
00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे
00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू
01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष