ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 'महादेव' केस में ED कई राज्यों में छापेमारी कर चुकी है। इसी केस में अब बॉलीवुड सितारें भी ईडी के राडार पर हैं। रणबीर कपूर, हुमा कुरैशी, हिना खान और कपिल शर्मा से पूछताछ की तैयारी है। ऐसे में आप भी इस पूरे मामले के बारे में जानना चाहते होंगे। आइए हम आपको 10 पाइंट्स में इस पूरे केस के बारे में बताते हैं।
नई दिल्ली। ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 'महादेव' केस में ED कई राज्यों में छापेमारी कर चुकी है। इसी केस में अब बॉलीवुड सितारें भी ईडी के राडार पर हैं। रणबीर कपूर, हुमा कुरैशी, हिना खान और कपिल शर्मा से पूछताछ की तैयारी है। ऐसे में आप भी इस पूरे मामले के बारे में जानना चाहते होंगे। आइए हम आपको 10 पाइंट्स में इस पूरे केस के बारे में बताते हैं।
1. कौन है सौरभ चंद्राकर?
सौरभ चंद्राकर साल 2018 तक छत्तीसगढ़ के भिलाई में महादेव जूस सेंटर चलाता था। साधारण परिवार से है। कुछ ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स पर दांव लगाता था। उसमें 10 से 15 लाख गवाएं थे।
2. सौरभ चंद्राकर ने दोस्त उप्पल के साथ शुरु किया महादेव ऐप
साधारण परिवार से आने वाले उसके दोस्त रवि उप्पल ने भी कुछ ऐप्स में सट्टेबाजी कर 10 लाख रुपये गवाएं थे। दोनों दुबई पहुंचे और छोटा—मोटा काम करके पैसा जुटाया। फिर महादेव बुक ऐप नामक सट्टेबाजी ऐप लॉन्च कर दिया।
3. कोरोना के समय लॉन्च, कई राज्यों में कारोबार
साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान महादेव ऐप लॉन्च किया गया था। धंधा बढ़ता गया, करीबन 2 हजार केंद्र बने। कई राज्यों में कारोबार था। कई लोगों ने अपनी कमाई गंवाने के बाद सुसाइड किया तो ऐप के खिलाफ केस दर्ज हुआ। ईडी की जांच में सामने आया कि महादेव ऐप अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। दुबई से संचालित होता है। उप्पल और सौरभ इसके प्रमोटर हैं।
4. शादी में फिल्मी सितारों की लगी थी लाइन
महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की इसी साल फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई शादी में फिल्मी सितारों की लाइन लगी थी। आलीशान इवेंट में कई बॉलीवुड गायक और एक्टर परफार्मेंस देने गए थे। आरोप है कि हवाला के ज़रिए बॉलीवुड की हस्तियों को 200 करोड़ से ज्यादा का पेमेंट किया गया। शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए। निजी जेट विमान भी किराए पर लिए गए थे।
5. विकास छपारिया देखता था हवाला से जुड़े काम
मुंबई से वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर बुलाए गए थे। जानकारी में आया कि कई मशहूर हस्तियां इस ऐप को सपोर्ट कर रही हैं और मोटी फीस ले रही हैं। जिसका पेमेंट सट्टेबाजी की आय से किया जा रहा है। यह भी सामने आया कि कोलकाता का विकास छपारिया महादेव एप के लिए हवाला से जुड़े काम देखता था।
6. नेक्सस में छत्तीसगढ़ के राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं की मिलीभगत
ईडी ने विकास छपारिया की संस्थाओं के नाम जमा 236.3 करोड़ नकदी जब्त कर लिया। ईडी ने इस मामले में अब तक 417 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की है। रायपुर में पीएमएलए विशेष न्यायालय ने फरार संदिग्धों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। जांच में यह भी पता चला है कि महादेव ऐप के नेक्सस में छत्तीसगढ़ के कुछ राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं की मिलीभगत भी रही है।
7. महादेव सट्टेबाजी ऐप का टर्नओवर 20 हजार करोड़
करीब 20000 करोड़ टर्नओवर वाले महादेव सट्टेबाजी एप की जांच ईडी कर रही है। ये एप ऐसा सिंडिकेट है, जो सट्टेबाजों के बेनामी बैंक खातों में वेब के जरिए पैसे की हेराफेरी करने में सक्षम ऑनलाइन प्लेटफार्मों की व्यवस्था करता है। मेसर्स महादेव ऑनलाइन बुक का संयुक्त अरब अमीरात में प्रधान कार्यालय है और फ्रेंचाइजी देती है।
8. सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए ये सितारे
महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड सितारों ने परफॉम किया। उनमें रणबीर कपूर, हिना खान, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी भी शामिल हुई थीं। राहत फतेह अली खान, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, भारती सिंह, नेहा कक्कड़, सनी लियोन, कीर्ति खबंदा, कृष्ण अभिषेक, अली असगर, आतिफ असलम, एली अवराम, भाग्यश्री और पुलकित जैसे सितारे शामिल हुए।
9. प्रमोशन के जरिए नये यूजर्स को कर रहें अट्रैक्ट
जानकारी के अनुसार, सट्टेबाजी से होने वाली आय को हवाला के जरिए विदेशी खातों में भेजा जाता है। भारत में नये यूजर और फ्रेंचाइजी लेने के इच्छुक लोगों को अट्रैक्ट करने के लिए विज्ञापन और प्रमोशन किए जाते हैं। इन सबमें बड़े पैमाने पर पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है।
10. सीनियर गवर्नमेंट अधिकरियों को प्रोटेक्शन मनी भी
जांच में यह भी पता चला है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप सीनियर अधिकारियों का प्रोटेक्शन मनी के रूप में रिश्वत भी देता था। ईडी ने इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ में छापेमारी की थी और सिंडिकेट के 4 आरोपियों को अरेस्ट किया था।
ये भी पढें-600 करोड़ की नेटवर्थ, लेंसकार्ट के CEO ने दिल्ली में खरीदा करोड़ों का घर...