mynation_hindi

जानें क्यों और कहां..अमिताभ बच्चन खरीद रहे खेती के लिए जमीन

Published : Dec 25, 2018, 09:07 PM IST
जानें क्यों और कहां..अमिताभ बच्चन खरीद रहे खेती के लिए जमीन

सार

बच्चन परिवार ने मुजफ्फरनगर पलिया में पहले से ही दो बार जमीन खरीद कर फार्म हाउस बनवाया है। अमिताभ बच्चन ने 2014 को अपने नाम दो बीघा दो बिस्वा और बेटे अभिषेक बच्चन के नाम छह बीघा 10 बिस्वा खेतिहर जमीन खरीदी थी। इससे पहले 2010 में जया बच्चन के नाम पर 10 बीघा से ज्यादा जमीन खरीदी गई थी।

फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन यानी 'बिग बी' आजकल खेती के लिए जमीन खरीदने में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। पहले ही लखनऊ में बिग बी का बहुत बड़ा फार्म हाउस है लेकिन उसके बावजूद भी बिग लखनऊ के काकोरी में जमीन खरीद रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के काकोरी कस्बे में फिर कृषि की जमीन खरीदी है। इस बार बिग बी ने 24 बीघा खेती खरीदी है जबकि इससे पहले वह काकोरी में ही 33 बीघा खेती खरीद चुके हैं।

अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले राजधानी लखनऊ के पास काकोरी कस्बे में 33 बीघा खेती खरीदी थी। इसके बाद फिर उनके परिवार ने अपनी कंपनियों के नाम पर खेती योग्य भूमि को खरीदा है। पहले भी बच्चन परिवार बाराबंकी में कई हेक्टेयर कृषि भूमि खरीद चुका है। बच्चन परिवार ने दो कंपनियों के नाम लगभग 24 बीघे कृषि योग्य जमीन एवं मकान की लखनऊ के काकोरी इलाके में कराई है। उन्होंने काकोरी के मुजफरखेड़ा गांव में तीसरी बार जमीन खरीदी है।

अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन के पास लखनऊ सदर तहसील की इसी जगह पर पहले से ही है 33 बीघा खेती वाली जमीन है। अमिताभ बच्चन की पत्नी राज्यसभा में सपा की सांसद हैं। तहसील में मौजूद सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक ताजा रजिस्ट्री लगभग 24  बीघे कृषि योग्य जमीन की बच्चन परिवार के स्वामित्व वाली दो कंपनियों सरस्वती एंटरटेनमेंट और बी स्पोर्ट्स के नाम पर खरीदी गई है। बच्चन परिवार ने खेत के अलावा काकोरी में इस बार एक हवेली नुमा मकान भी खरीदा है। जोकि इसी खेत मे स्थित है। बच्चन परिवार ने यह रजिस्ट्री 7 दिसम्बर को करायी है। काकोरी में खरीदी गयी जमीन व मकान की रजिस्ट्री के मुताबिक कीमत 14.50 करोड़ रुपए है।

बच्चन परिवार ने मुजफ्फरनगर पलिया में पहले से ही दो बार जमीन खरीद कर फार्म हाउस बनवाया है। अमिताभ बच्च्न ने 2014 को अपने नाम दो बीघा दो बिस्वा और बेटे अभिषेक बच्चन के नाम छह बीघा 10 बिस्वा खेतिहर जमीन खरीदी थी। इससे पहले 2010 में जया बच्चन के नाम पर 10 बीघा से ज्यादा जमीन खरीदी गई थी।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण