समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अपने बेटे और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि अखिलेश सही तरीके से जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अपने बेटे और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि अखिलेश सही तरीके से जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं। इससे पहले भी मुलायम सिंह सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि जो अपने बाप का नहीं हुआ वह किसी का क्या होगा।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव नए साल के मौके पर कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि तुम्हें (अखिलेश) बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन तुम उस जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभा रहे हो। इस दौरान अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद थे। इस दौरान मुलायम सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने जितनी तैयारी कर ली है, उतनी तैयारी किसी पार्टी की नहीं है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने साफ कहा कि मुकाबला भाजपा से है। इसलिए सपा को और तैयारी करनी चाहिए। समाजवादी पार्टी कार्यालय में नए साल के मौके पर मुलायम ने अखिलेश के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
हालांकि मुलायम के भाषण के दौरान कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के पक्ष में नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश के साथ नारे लगा रहे थे कि देश का नेता कैसा हो, अखिलेश यादव जैसा हो। कार्यकर्ताओं के नारों से नाराज मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं को जमकर फटकार लगाई और कहा कि जब नेता बोले तो शांति से सुनो। बात अच्छी लगे तो ताली बजाओ। मुलायम ने अखिलेश को कहा कि सबसे ज्यादा ध्यान महिलाओं पर दीजिए क्योंकि महिलाएं जब रहेंगी तो परिवार साथ रहेगा। अगर पूरा वोट सपा का पड़ जाए तो पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी। पिछले दिनों मुलायम ने शिवपाल की रैली में जाकर सबको चौंका दिया था। मुलायम ने इस रैली में भाषण भी दिया और कहा कि शिवपाल पर उनका आर्शीवाद है। मुलायम कई बार अखिलेश पर सार्वजनिक मंचों पर तंज कस चुके हैं। वह कभी अखिलेश यादव के साथ खड़े नजर आते हैं तो कभी शिवपाल के साथ उनके मंचों पर दिखते हैं।