शादी के पांच साल बाद अचानक बेगम दिखने लगी बदसूरत तो फोन पर दे दिया तलाक

By Team MyNation  |  First Published Aug 12, 2019, 1:37 PM IST

तीन तलाक के लिए कानून बन जाने के बाद तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। हर मामले में तलाक देना का बहाना सबका अलग अलग है। कहीं बेटी होने पर पति पत्नी को तलाक दे रहा है तो कहीं दहेज न मिलने के कारण तलाक दिया जा रहा है। लेकिन आजमगढ़ में भी नया मामला सामने आया है। यहां पर मुस्लिम युवक ने शादी के पांच साल पत्नी को ये कहते हुए तलाक दे दिया कि वह अब खूबसूरत नहीं रही है। 

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में तीन तलाक का अनोखा मामला सामने आया है। शादी के पांच साल हो गए हैं और पति का कहना है कि पत्नी खूबसूरत नहीं रही। इसलिए वह तलाक दे रहा है। पति ने पत्नी को कोलकाता से फोन कर तीन तलाक दिया। इसके बाद युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है।

तीन तलाक के लिए कानून बन जाने के बाद तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। हर मामले में तलाक देना का बहाना सबका अलग अलग है। कहीं बेटी होने पर पति पत्नी को तलाक दे रहा है तो कहीं दहेज न मिलने के कारण तलाक दिया जा रहा है। लेकिन आजमगढ़ में भी नया मामला सामने आया है। यहां पर मुस्लिम युवक ने शादी के पांच साल पत्नी को ये कहते हुए तलाक दे दिया कि वह अब खूबसूरत नहीं रही है।  

जानकारी के मुताबिक जिले के निजामाबाद कस्बा निवासी नसीम अहमद की पुत्री साजिया का निकाह पांच वर्ष पहले क्षेत्र के वजीरमलपुर गांव निवासी सबरे आलम के साथ हुई थी। सबरे आलम कोलकाता में नौकरी करता है और उसकी एक तीन साल की बेटी भी है। लेकिन अब सबरे आलम अपनी पत्नी को तलाक देना चाहता है। क्योंकि उसका कहना है कि पत्नी अब खूबसूरत नहीं है। उसने कोलकाता से ही पत्नी को फोन कर तीन तलाक दे दिया।

इसके बाद साजिया ने सबरे आलम के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति तरह-तरह का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित करता रहा। इधर अब कहता है कि वह खूबसूरत नहीं है, इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहता। तलाक के तीन दिन पहले ही पति ने फोन कर उसे तीन तलाक दे दिया। पति द्वारा तीन तलाक देने की बात उसने अपने मायके वालों को बताई और उसके बाद से ही वह मायके में रह रही है। अभी हाल में ही उसे जानकारी मिली कि पति घर पर आया हुआ है तो उसने थाने में जाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है।

click me!