डीटीएच सेवाओं में छिड़ने वाली है प्राइस वार, टाटा स्काई ने किया भारी भरकम छूट का ऐलान

By Team MyNationFirst Published Dec 18, 2018, 8:00 PM IST
Highlights

टाटा स्काई के नए ग्राहकों को एचडी मासिक अल्ट्रा पैकेज का कनेक्शन 1,690 रुपये में मिलेगा। अभी तक कंपनी इस पैकेज के लिए 2,935 रुपये वसूलती थी। कंपनी की ओर से दिए जा रहे कुछ अन्य ऑफरों से उपभोक्ता 2,000 रुपये तक बचा सकते हैं। 

डीटीएच सेवा देने वाली कंपनी टाटा स्काई ने मंगलवार को अपने नए ग्राहकों के लिए 44 प्रतिशत की छूट का ऐलान किया है। डीटीएच क्षेत्र की दिग्गज कंपनी द्वारा इतनी बड़ी छूट के ऐलान के बाद सब्सक्रिप्शन के दाम घटने की संभावना है। टाटा स्काई ने प्राइस वार को आगे ले जाते हुए अपने दिवाली ऑफर को आगे बढ़ाया है। तब कंपनी ने ग्राहकों को 2000 रुपये की बचत का ऑफर दिया था।  

टाटा स्काई के नए ग्राहकों को एचडी मासिक अल्ट्रा पैकेज का कनेक्शन 1,690 रुपये में मिलेगा। अभी तक कंपनी इस पैकेज के लिए 2,935 रुपये वसूलती थी। कंपनी की ओर से दिए जा रहे कुछ अन्य ऑफरों से उपभोक्ता 2,000 रुपये तक बचा सकते हैं। 

टाटा स्काई के इस ऑफर के बाद मौजूदा ग्राहकों के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि वे अपने कनेक्शन जारी रखें या उन्हें हटाकर नया कनेक्शन ले लें। हालांकि कंपनी ने अपने मौजूदा ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए भी रणनीति बनाई है। इसके अनुसार अगर टाटा स्काई का कोई मौजूदा ग्राहक किसी नए ग्राहक को रेफर करता है तो उसे रेफरल बोनस के तौर पर 300 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही नया कनेक्शन लेने वाले ग्राहक को एक महीने की सेवा मुफ्त मिलेगी। 

इसके साथ ही टाटा स्काई के ग्राहकों के लिए एक और अच्छी खबर है। अब वे सोनी के ऑफ एयर हुए सभी चैनलों को देख सकेंगे। टाटा स्काई अब अमेजन के साथ साझेदारी कर रहा है। टाटा स्काई अमेजन फायर टीवी डिवाइस के जरिये सेवाएं देगा। प्रत्येक सब्सक्राइबर आईडी पर एक डिवाइस दी जाएगी। टाटा स्काई के ग्राहक ओवर द टॉप कंटेट देख पाएंगे। इसके लिए उन्हें नई बिंग  सर्विस के तहत 249 रुपये खर्च करने होंगे। 

click me!