mynation_hindi

डीटीएच सेवाओं में छिड़ने वाली है प्राइस वार, टाटा स्काई ने किया भारी भरकम छूट का ऐलान

Published : Dec 18, 2018, 08:00 PM IST
डीटीएच सेवाओं में छिड़ने वाली है प्राइस वार, टाटा स्काई ने किया भारी भरकम छूट का ऐलान

सार

टाटा स्काई के नए ग्राहकों को एचडी मासिक अल्ट्रा पैकेज का कनेक्शन 1,690 रुपये में मिलेगा। अभी तक कंपनी इस पैकेज के लिए 2,935 रुपये वसूलती थी। कंपनी की ओर से दिए जा रहे कुछ अन्य ऑफरों से उपभोक्ता 2,000 रुपये तक बचा सकते हैं। 

डीटीएच सेवा देने वाली कंपनी टाटा स्काई ने मंगलवार को अपने नए ग्राहकों के लिए 44 प्रतिशत की छूट का ऐलान किया है। डीटीएच क्षेत्र की दिग्गज कंपनी द्वारा इतनी बड़ी छूट के ऐलान के बाद सब्सक्रिप्शन के दाम घटने की संभावना है। टाटा स्काई ने प्राइस वार को आगे ले जाते हुए अपने दिवाली ऑफर को आगे बढ़ाया है। तब कंपनी ने ग्राहकों को 2000 रुपये की बचत का ऑफर दिया था।  

टाटा स्काई के नए ग्राहकों को एचडी मासिक अल्ट्रा पैकेज का कनेक्शन 1,690 रुपये में मिलेगा। अभी तक कंपनी इस पैकेज के लिए 2,935 रुपये वसूलती थी। कंपनी की ओर से दिए जा रहे कुछ अन्य ऑफरों से उपभोक्ता 2,000 रुपये तक बचा सकते हैं। 

टाटा स्काई के इस ऑफर के बाद मौजूदा ग्राहकों के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि वे अपने कनेक्शन जारी रखें या उन्हें हटाकर नया कनेक्शन ले लें। हालांकि कंपनी ने अपने मौजूदा ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए भी रणनीति बनाई है। इसके अनुसार अगर टाटा स्काई का कोई मौजूदा ग्राहक किसी नए ग्राहक को रेफर करता है तो उसे रेफरल बोनस के तौर पर 300 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही नया कनेक्शन लेने वाले ग्राहक को एक महीने की सेवा मुफ्त मिलेगी। 

इसके साथ ही टाटा स्काई के ग्राहकों के लिए एक और अच्छी खबर है। अब वे सोनी के ऑफ एयर हुए सभी चैनलों को देख सकेंगे। टाटा स्काई अब अमेजन के साथ साझेदारी कर रहा है। टाटा स्काई अमेजन फायर टीवी डिवाइस के जरिये सेवाएं देगा। प्रत्येक सब्सक्राइबर आईडी पर एक डिवाइस दी जाएगी। टाटा स्काई के ग्राहक ओवर द टॉप कंटेट देख पाएंगे। इसके लिए उन्हें नई बिंग  सर्विस के तहत 249 रुपये खर्च करने होंगे। 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित