देश में एक ही दिन में कोरोना के 6,767 नए मामले, 1.31 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या

Published : May 24, 2020, 01:40 PM IST
देश में एक ही दिन में कोरोना के 6,767 नए मामले, 1.31 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या

सार

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से 41.28 फीसदी रिकवरी हो रही है।  वहीं देश में अभी तक 54,440 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत ने 24 घंटे में 6,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।  जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 131,868 तक पहुंच गई है ।

नई दिल्ली।  देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।  देश में एक ही दिन में कोरोना के मामले 6767 बढ़े हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.31868 तक पहुंच गए हैं। जबकि महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले 47,190 पहुंच गए हैं। जबकि अकेले में मुंबई में कोरोना मामलों की संख्या 28,817 तक पहुंच गई है जबकि 1,577 लोगों की मौत  कोरोना से हुई है। वहीं तमिलनाडु में कोरोना वायरस 15,512 लोग संक्रमित हैं जबकि 103 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसके साथ ही गुजरात में 13,664 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 829 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से 41.28 फीसदी रिकवरी हो रही है।  वहीं देश में अभी तक 54,440 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत ने 24 घंटे में 6,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।  जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 131,868 तक पहुंच गई है । पिछले 24 घंटों में 6,767 नए मामले सामने आए हैं वहीं देश में 147 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सात राज्यों-महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल और राजस्थान के 11 नगरपालिका क्षेत्र में देश के 70 फीसदी मामले कोरोना के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने कहा कि  इन नगरपालिका क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक कर  संक्रमण के प्रसार को रोकने जोन बनाने की रणनीति पर काम किया जाना है।

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश ऐसे राज्य हैं जहाँ कोरोनोवायरस के मामले 5,000 से ज्यादा है और इन राज्यों में मामले दस हजार के स्तर की तरफ बढ़ रहे हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले 6,742 तक  पहुंच गए हैं जबकि 160 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।  वहीं राज्य में 3,786 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। जबकि मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 6,371 तक पहुंच गई है जबकि 280 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली