काम करने की सलाह देने पर बेटे ने की मां की बेरहमी से हत्या

Team Mynation  | Updated: Oct 15, 2018, 2:15 PM IST

मध्य प्रदेश के नीमच में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को कुल्हाड़ी से काट कर बेरहमी से हत्या कर दी। मनासा थाना क्षेत्र के दूगरपुरा गांव में तीन दिन पहले भूलीबाई नाम की एक 55 वर्ष महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी बेटे जयसिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

नीमच एसपी तुषारकान्त विद्यार्थी ने बताया की मृतक मां ने अपने बेटे को फ़ालतू बैठने के बजाय काम करने के लिए कहा था, बस इतनी सी बात को लेकर मां बेटे के बिच विवाद खड़ा हो गया और गुस्साए बेटे जय सिंह ने घर में रखी कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर कर दिया जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए 72 घंटे के अंदर मामले में छानबीन कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी ने भी पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।