सड़क पर महिला ने एक मनचले की पिटाई, लोग बने रहे तमाशबीन

Team MyNation  | Published: Dec 22, 2018, 11:53 AM IST

सहारनपुर--मामला सहारनपुर के एक व्यस्त इलाके की है जहां पर एक मनचले को महिला के साथ छेड़खानी करनी महंगी पड़ गई। सड़क पर एक युवक की गाड़ी महिला की स्कूटी से टकरा गई और महिला नीचे गिर पड़ी। बस फिर क्या महिला ने युवक को कार से बाहर निकालकर उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे और  महिला युवक को थाने ले जाने की बात कह रही थी  वही  युवक मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया।