शहीद परवेज अहमद को अंतिम विदाई

Team Mynation  | Updated: Sep 9, 2018, 12:50 AM IST

जम्मू-कश्मीर के बटमालू क्षेत्र में रविवार सुबह आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कांस्टेबल परवेज अहमद को सोमवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।वह उप जिला कोटरंका के डंडोट गांव के रहने वाले ते। भारी बारिश के बीच भी सैकड़ों लोगों की भीड़ भारत माता की जय, शहीद परवेज अमर रहे के नारे लगा रही थी। पुलिस व सेना के अधिकारियों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए और जवानों ने शस्त्र सलामी दी। इसके बाद नमाज-ए-जनाजा पढ़ा गया फिर शहीद के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।