Nov 1, 2018, 4:32 PM IST
यमुनानगर में एक एचआईवी पीड़ित व्यक्ति की मौत के बाद उसकी पत्नी पर दुखों का ऐसा पहाड टूटा है कि महिला को न तो उसके मायके वाले रख रहे हैं और न ही सुसराल वाले, क्योंकि पति की मौत के बाद पता चला वजह एचआईवी थी। पत्नी भी इस बीमारी की चपेट में है और ऐसे में यह महिला सिर छिपाने के लिए छत ढूढने के लिए पुलिस थानों के चक्कर काट रही है।