यासीन मलिक को 24 मई तक न्यायिक हिरासत

By Gopal KFirst Published Apr 25, 2019, 2:01 PM IST
Highlights

जेकेएलएफ सरगना यासीन मलिक को पटियाला हाउस कोर्ट ने 24 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मलिक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश किया गया। हाल ही में एनआईए ने यासीन मलिक से पूछताछ की थी। पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों पर व्यापक कार्रवाई करते हुए फरवरी महीने में यासीन मलिक को गिरफ्तार किया गया था। 

जेकेएलएफ सरगना यासीन मलिक को पटियाला हाउस कोर्ट ने 24 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

इससे पहले केंद्र सरकार ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके संगठन जेकेएलएफ पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध आतंकवाद निरोधक कानून के तहत लगाया। पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पाकिस्तान समर्थित अलगाववादियों के खिलाफ कड़े कदम उठाई है। 

यासीन मलिक पर एनआईए के अलावा सीबीआई ने भी दो मामले दर्ज किया है। इससे पहले जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। 

एनआईए ने अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फारुख से भी जम्मू कश्मीर में अलगाववादी संगठनों और आतंकवादी गुटों को धन मुहैया कराने के मामले में दिल्ली में पूछताछ हो चुकी है। 

कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर भीषण आतंकवादी हमले के आठ दिन बाद मलिक को गिरफ्तार किया गया था। इस हमले इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा आतंकी हमले के तुरंत बाद पांच अलगाववादियों की सुरक्षा हटा ली गई थी। इसमें मीर वाइज उमर फारूक और शब्बीर शाह का नाम प्रमुख था।
 

click me!