mynation_hindi

योगी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है!

Published : Feb 05, 2019, 05:45 PM IST

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में रैली कर ही ली। हालांकि पहले की तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी रैली को इजाजत देने से इनकार कर दिया। लेकिन योगी ने हार नहीं मानी, वह झारखंड में हेलिकॉप्टर उतारकर सड़क के रास्ते पुरुलिया पहुंच गए। वहां उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया पहुंचकर ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला। वह झारखंड पुलिस की सुरक्षा में बोकारो से पुरुलिया पहुंचे। 

योगी फ्लाईट से लखनऊ से रांची एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह हेलिकॉप्टर से बोकारो के चंदनकियारी पहुंचे। जिसके बाद वह झारखंड पुलिस की सुरक्षा में सड़क मार्ग से पुरुलिया पहुंचे। 

 योगी आदित्यनाथ अपने काफिले के साथ पश्चिम बंगाल की सीमा में घुस गए और ममता सरकार के खिलाफ जमकर आवाज उठाई। 

इससे पहले पश्चिम बंगाल प्रशासन ने अधूरे कागजात का हवाला देते हुए कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी थी। उन्हें हेलिकॉप्टर लैंडिग की भी परमिशन नहीं दी गई। जिसके बाद सीएम योगी ने सड़क मार्ग से पुरुलिया जाने का फैसला किया। 

योगी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह हर हाल में पुरुलिया में रैली करेंगे। 

इससे पहले 3 फरवरी को भी पश्चिम बंगाल में सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई थी। जिसकी वजह से सीएम योगी का दौरा रद्द कर दिया गया था। तब योगी ने फोन से ही जनसभा को संबोधित किया था।

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष