Feb 5, 2019, 5:30 PM IST
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया पहुंचकर ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला। वह झारखंड पुलिस की सुरक्षा में बोकारो से पुरुलिया पहुंचे।
योगी फ्लाईट से लखनऊ से रांची एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह हेलिकॉप्टर से बोकारो के चंदनकियारी पहुंचे। जिसके बाद वह झारखंड पुलिस की सुरक्षा में सड़क मार्ग से पुरुलिया पहुंचे।
योगी आदित्यनाथ अपने काफिले के साथ पश्चिम बंगाल की सीमा में घुस गए और ममता सरकार के खिलाफ जमकर आवाज उठाई।
इससे पहले पश्चिम बंगाल प्रशासन ने अधूरे कागजात का हवाला देते हुए कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी थी। उन्हें हेलिकॉप्टर लैंडिग की भी परमिशन नहीं दी गई। जिसके बाद सीएम योगी ने सड़क मार्ग से पुरुलिया जाने का फैसला किया।
योगी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह हर हाल में पुरुलिया में रैली करेंगे।
इससे पहले 3 फरवरी को भी पश्चिम बंगाल में सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई थी। जिसकी वजह से सीएम योगी का दौरा रद्द कर दिया गया था। तब योगी ने फोन से ही जनसभा को संबोधित किया था।