रात में औचक निरीक्षण करने निकले सीएम योगी

By Team MyNationFirst Published Dec 27, 2018, 1:22 PM IST
Highlights

अपने इस दौरे में उन्होंने जिले में हो रहे विकास कार्यो का जायजा लिया साथ ही उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया। इसी दौरान एक युवक ने कुछ योगी से कुछ ऐसी बात कह दी जिससे वो असहज हो गए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर थे। अपने इस दौरे में उन्होंने जिले में हो रहे विकासकार्यो का जायजा लिया साथ ही उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया।

सी दौरान एक युवक ने कुछ योगी से कुछ ऐसी बात कह दी जिससे वो असहज हो गए। दरअसल योगी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरों का निरीक्षण कर रहे थे तभी वहां मौजूद शख्स ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे योगी आदित्यनाथ असहज दिखे और युवक को आश्वासन देकर आगे बढ़ गए। इस दौरान वहां मीडिया, अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ था।

योगी आदित्यनाथ निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां रेलवे भर्ती के लिए आए हुए युवक ने उन्हें शिकायत की। युवक ने मुख्यमंत्री से कहा, ‘’ यहां वेरिफिकेशन हो रहा था, लेकिन आपके यहां पर आने की वजह से कुछ अफसर एबसेंट रहे। आपके आने से प्रॉब्लम बढ़ गई है सर’’।

युवक के अचानक इस प्रकार के बयान से वहां मौजूद हर व्यक्ति चौंक गया, जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘’ चलिए, ठीक है. घबराइए मत’।.

इस दौरान योगी आदित्यनाथ रैन बसेरे में लापरवाही को देखकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। जब योगी वहां मौजूद लॉकर को देख रहे थे तो उसमें चाबी ना देख भड़क गए।

उन्होंने कहा कि अगर यहां रहने वाले किसी व्यक्ति को अपना सामान रखना हो तो वह तो रख ही नहीं पाएगा। योगी के इन सवालों का अधिकारियों के पास कोई जवाब ना था।

गौरतलब है कि तीन राज्यों में चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार के लिए अक्सर राज्य से बाहर रहे और उन्हें राजकाज के लिए फुर्सत नहीं मिली। विरोधियों ने भी उनपर आरोप लगाया कि करीब 20 दिन प्रदेश से बाहर ही रहे।
 

click me!