mynation_hindi

आखिर योगी सरकार को क्यों लेना पड़ा वापस अपना ही फैसला, राज्य सरकार का बढ़ेगा राजस्व !

Published : Jan 20, 2019, 02:56 PM IST
आखिर योगी सरकार को क्यों लेना पड़ा वापस अपना ही फैसला,  राज्य सरकार का बढ़ेगा राजस्व !

सार

दुकानें खुलने की समय-सीमा में कमी के कारण सरकार के राजस्व को नुकसान हो रहा है. ऐसे में शासन ने दुकानें खुलने के समय में इजाफा किये जाने का निर्णय लिया है. नई दुकानों के आवेदन तथा नवीनीकरण की तिथियां घोषित कर दी गयी हैं, 

राज्य की योगी सरकार अपना एक बड़ा वापस लेने जा रही है. योगी सरकार अब राज्य सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए शराब की दुकानों को खोलने और बंद होने के समय को दो घंटा बढ़ाने जा रही है. हालांकि योगी सरकार ने राज्य में पिछले साल शराब की दुकानों का समय कम कर दिया था. जिसके कारण राज्य सरकार के राजस्व में असर पड़ा था. अब योगी सरकार फिर से राजस्व बढ़ाने के लिए अपने आदेश को वापस ले रही है.

अब प्रदेश की योगी सरकार शराब के शौकीन लोगों को अच्छी खबर देने वाली है. सरकार अगले वित्तीय वर्ष से शराब की दुकानों को खोलने के समय को दो घंटा कम करने जा रही है. वहीं दुकानों को बंद करने का समय दस बजे ही रहेगा. हालांकि आबकारी विभाग इसे 11 बजे तक करने का प्रस्ताव दे रहा है. इस बार शासन ने आबकारी नीति में बदलाव करते हुए शराब दुकानों के खुलने के समय में बढ़ोतरी की है. राज्य सरकार का ये फैसला मार्च से लागू होने की उम्मीद की जा रही है. चालू वित्तीय वर्ष में शासन ने शराब दुकानों के खुलने तथा बन्द होने के समय में कमी की थी. वर्तमान में शराब की दुकानें दोपहर बारह बजे से रात दस बजे तक खुल रही हैं.

जबकि नया फैसला लागू होने के बाद समय सुबह दस से रात दस बजे तक दुकानों को खोला जाएगा. जानकारों का मानना है कि दुकानें खुलने की समय-सीमा में कमी के कारण सरकार के राजस्व को नुकसान हो रहा है. ऐसे में शासन ने दुकानें खुलने के समय में इजाफा किये जाने का निर्णय लिया है. नई दुकानों के आवेदन तथा नवीनीकरण की तिथियां घोषित कर दी गयी हैं, साथ ही आबकारी नीति भी जारी की गयी है. अगले वित्तीय वर्ष में शराब की दुकानें प्रात: दस से रात दस बजे तक खुलेगी. इससे न केवल राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी. वहीं राज्य के विपक्षी दलों ने योगी सरकार के इस फैसले के खिलाफ अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है.

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण