आखिर क्यों हुआ आजम खान का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड!

By Team MyNationFirst Published Aug 17, 2019, 7:42 AM IST
Highlights

असल में आजम खान ने सांसद बनने के बा ट्विटर पर नया एकाउंट बनाया था। लेकिन ट्विटर ने उनका ये एकाउंट सस्पेंड कर दिया है। आजम खान ने @KhanAzam_SP  के नाम से नया एकाउंट बनाया था लेकिन फिलहाल ये सक्रिय नहीं दिख गया है। इस हैंडल पर जाने पर ये सस्पेंड दिख रहा है। इस एकाउंट के बन जाने के बाद आजम खान काफी सक्रिय हो गए थे और रोज कोई न कोई बयान इस पर जारी कर रहे थे। 

लखनऊ/रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आजम खान के रामपुर में अवैध निर्माण योगी सरकार के आदेश पर तोड़े जा रहे हैं। वहीं अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले आजम खान का ट्विटर ने भी एकाउंट सस्पेंड कर दिया है।

जिसके कारण आजम खान अपनी बात रामपुर की जनता तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। सपा के नेता आरोप लगा रहे हैं कि आजम खान के भूमाफिया घोषित किए जाने और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने के बाद रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खान का ट्विटर एकाउंट बंद कराया है। फिलहाल सच्चाई तो ट्विटर ही बता सकता है। 

असल में आजम खान ने सांसद बनने के बाद ट्विटर पर नया एकाउंट बनाया था। लेकिन ट्विटर ने उनका ये एकाउंट सस्पेंड कर दिया है। आजम खान ने @KhanAzam_SP  के नाम से नया एकाउंट बनाया था लेकिन फिलहाल ये सक्रिय नहीं दिख गया है। इस हैंडल पर जाने पर ये सस्पेंड दिख रहा है।

इस एकाउंट के बन जाने के बाद आजम खान काफी सक्रिय हो गए थे और रोज कोई न कोई बयान इस पर जारी कर रहे थे। लेकिन जब आजम खान उसे वेरिफाइड करवाना चाह रहे थे तो ये अचानक सस्पेंड बताने लगा है। ये भी बताया जा रहा है कि इसके लिए आजम खान ने ट्विटर को अपनी सफाई भी दी लेकिन अभी तक ये एकाउंट सस्पेंड ही चल रहा है।

फिलहाल ट्विटर हैंडल के सस्पेंड होने के बाद भी राजनीति भी शुरू हो गई है। आजम के समर्थन में समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने एक ट्वीट किया है और पूछा आखिर क्यों आजम खान का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया।

फिलहाल एकाउंट बंद होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि रामपुर जिला प्रशासन से इस एकाउंट को बंद कराया है। शुक्रवार को ही रामपुर में आजम खान के रिसार्ट पर योगी सरकार ने बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ दिया है।

जबकि इससे पहले आजम खान के स्कूल रामपुर पब्लिक स्कूल में चल रहे अवैध निर्माण को भी जिला प्रशासन ने बंद करा दिया था। यही नहीं रामपुर के अजीमनगर थाने में आजम के खिलाफ पांच दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके है। यही नहीं आजम खान रामपुर मे भूमाफिया घोषित किए जा चुके हैं। उनका नाम यूपी सरकार के भूमाफिया पोर्टल पर दर्ज हो चुका है। 

click me!