यूपी में तीन हजार के पास पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, तब्लीगियों के खिलाफ कार्यवाही करेगी योगी सरकार

By Team MyNationFirst Published May 7, 2020, 12:50 PM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक मेरठ में कोरोना से नौ लोगों की मौत हो गई है  वहीं एक ही दिन में दर मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि हापुड़ में एक ही दिन में कोरोना के साथ नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद हापुड़ में कुल संक्रमितों की संख्या 52 हो गई है। वहीं मुरादाबाद और रामपुर में संक्रमण कम हो रहा है। यहां पर 15 संक्रमित ठीक हो गए हैं। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। लॉकडाउन में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोले जाने के बाद राज्य में कोरोना के 118 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले कानपुर नगर के हैं जहां एक ही दिन में 16 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं राज्य में कोरोना के 118 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2998 तक पहुंच गई है। वहां लखनऊ में कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं प्रयागराज, एटा, मेरठ और अलीगढ़ में एक-एक मरीज संक्रमिण से हुई है।

जानकारी के मुताबिक मेरठ में कोरोना से नौ लोगों की मौत हो गई है  वहीं एक ही दिन में दर मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि हापुड़ में एक ही दिन में कोरोना के साथ नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद हापुड़ में कुल संक्रमितों की संख्या 52 हो गई है। वहीं मुरादाबाद और रामपुर में संक्रमण कम हो रहा है। यहां पर 15 संक्रमित ठीक हो गए हैं। वहीं मेडिकल टीम पर हमला करने वाले 13 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं आगरा भी राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। बुधवार को ही 13 नए मामले आए हैं। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 653 तक पहुंच गई है और इसके साथ ही 241 लोग ठीक हो गए हैं।

 जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के मुताबिक बुधवार को ही दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है और वहीं संक्रमण वाले इलाकों में रैंडम चेकिंग कराई जा रही है। हॉटस्पॉट एरिया जल्द ही ग्रीन जोन में बदल जाएंगे। वहीं मुस्लिम आबादी वाले अलीगढ़ में छह और लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है और इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 50 तक पहुंच गई है।  इसके अलावा बस्ती-संतकबीरनगर में कोरोना के चार-चार और कुशीनगर में एक मामला संक्रमण का आया है। बस्ती में कुल मामलों की संख्या 35 और संतकबीर नगर की संख्या 32 तक पहुंच गई है।

तब्लीगियों के खिलाफ होगी कार्यवाही

राज्य में पकड़े गए तब्लीकियों के खिलाफ योगी सरकार कार्यवाही करेगी। योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि राज्य में कोरोना फैलाने में जमात के लोगों की बड़ी भूमिका रही और इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।  तब्लीगी जमात के लोग दिल्ली से आने के बाद घरों और मस्जिदों में छिप गए थे। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने इन्हें घरों से बाहर निकाला और क्वारंटिन किया।
 

click me!