योगी सरकार सरकारी नौकरियों के लिए चलाएगी विशेष अभियान, शुरू होगा मिशन रोजगार

By Team MyNationFirst Published Oct 24, 2020, 9:12 PM IST
Highlights

राज्य सरकार का कहना है कि सरकारी नौकरियों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आयोग भर्ती की प्रक्रिया को तेज कर रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार भर्तियों के लिए पारदर्शिता व नियमानुसार का पालन कर रही है।  वहीं राज्य में अब औद्योगिक गतिविधियां तेजी से चल रही हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में युवाओं को रोजगार देने के लिए मिशन रोजगार अभियान चलाएगी। यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य सरकार मिशन रोजगार पर काम कर रही है और राज्य में अब तक 22 लाख नए रोजगार सृजित हुए हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री 27 अक्तूबर को प्रदेश के करीब 3 लाख पटरी दुकानदारों को कर्ज बांटेंगे।

राज्य सरकार का कहना है कि सरकारी नौकरियों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आयोग भर्ती की प्रक्रिया को तेज कर रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार भर्तियों के लिए पारदर्शिता व नियमानुसार का पालन कर रही है।  वहीं राज्य में अब औद्योगिक गतिविधियां तेजी से चल रही हैं। राज्य में कोरोना संकटकाल के बाद अब राज्य में नई नौकरियां सृजित हो रही है और राज्य की 4.35 लाख इकाइयों को आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 10,744 करोड़ कर्ज दिए गए हैं। वहीं राज्य में उद्योगों और निजी क्षेत्र में भी रोजगार सृजित किया जा सकता है और इन ईकाईयों के जरिए 22 लाख नई नौकरियां रोजगार सृजित हुई हैं। राज्य में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है और इसके तहत प्रत्येक थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।

वहीं राज्य के तहसीलों व विकास खंडों में अगले चरण में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना कराई जा रही है। वहीं राज्य सरकार स्वरोजगार के लिए भी आर्थिक कदम उठा रही है और इसकी तहत  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 27 अक्तूबर को लगभग 3 लाख ठेले वाले, रेहड़ी वाले व छोटे-छोटे खोखे वाले, खोमचे वालों को ऋण बांटेंगे और लोगों से संवाद स्थापित करेंगे। राज्य सरकार ने किसानों के धान की खरीद समय से करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए।  फिलहाल राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है और राज्य में लोगों को रोजगार मिल रहा है।
 

click me!