मुलायम से मिले योगी, शिवपाल मौजूद लेकिन अखिलेश रहे गायब

By Team MyNationFirst Published Oct 30, 2019, 7:58 PM IST
Highlights

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि किसी दौर में मुलायम भी राम मंदिर बाबरी मस्जिद को लेकर विवादों में रहे और उन्होंने अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलाई थी और उसके बाद उन्होंने खुद को मुल्ला मुलायम सिंह कहना पसंद किया था। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मिले। योगी मुलायम का स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए मुलायम के आवास पर पहुंचे थे। मुलायम के साथ मुलाकात के दौरान मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव भी साथ रहे। लेकिन इस बैठक के दौरान अखिलेश यादव मौजूद नहीं थे। जबकि इससे पहले मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव मौजूद थे।

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि किसी दौर में मुलायम भी राम मंदिर बाबरी मस्जिद को लेकर विवादों में रहे और उन्होंने अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलाई थी और उसके बाद उन्होंने खुद को मुल्ला मुलायम सिंह कहना पसंद किया था। उस दौरान मुलायम ने यादव और मुस्लिम गठजोड़ के जरिए राज्य में सरकार चलाई।

लिहाजा आज योगी का मुलायम सिंह से मिलना काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि इससे पहले योगी मुलायम से दो बार मिल चुके हैं और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। लेकिन उस मुलाकात के दौरान उनके साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी थे। लेकिन इस बार योगी के साथ मुलायम की मुलाकात के दौरान  शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे। सीएम योगी बुधवार की सुबह मुलायम सिंह के आवास पहुंचे और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान दोनों नेताओं ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी पर राजनैतिक मुद्दों पर बातचीत की। हालांकि इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि अयोध्या के मुद्दे पर अगले कुछ दिनों में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। वहीं इस मुलाकात में शिवपाल का मौजूद होना काफी अहम  है। फिलहाल दो दिग्गज राजनैतिज्ञों के बीच हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

click me!