योगी के इस फरमान से यूपी के मंत्री नहीं ले पाएंगे फैसला, जानें क्या है इसमें

By Team MyNation  |  First Published Jan 19, 2019, 10:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को एक नया फरमान सुनाया है. इस फरमान के बाद अब योगी सरकार के मंत्री ऐसा कोई फैसला नहीं ले पाएंगे, जिससे सरकार की किरकिरी हो।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को एक नया फरमान सुनाया है. इस फरमान के बाद अब योगी सरकार के मंत्री ऐसा कोई फैसला नहीं ले पाएंगे, जिससे सरकार की किरकिरी हो. योगी ने अपने मंत्रियों से कहा कि वह अपने निजी सचिवों के पद पर किसी अपने रिश्तेदार को नियुक्त न करें. अगर वो ऐसा करते हैं तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

असल में पिछले महीने एक स्टिंग आपरेशन के जरिए योगी सरकार के तीन मंत्रियों के निजी सचिव सरकारी काम कराने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित किए गए थे. इस आपरेशन के बाद योगी सरकार को विपक्ष ने जमकर घेरा था. ये तीन निजी सचिव मंत्रियों के करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. इसके बाद राज्य सरकार ने इन तीनों निजी सचिवों को निलंबित कर दिया और फिर बाद में उनके खिलाफ एफआईआर कर जेल भेज दिया था. लिहाजा अब योगी ने अपने मंत्रियों को अपने निजी सचिव के पद पर किसी रिश्तेदार को नियुक्त न करने फरमान सुनाया है.

वहीं अपने मंत्रियों को नसीहत दी है कि वह जनता से सीधा संवाद कायम करें. क्योंकि ये शिकायतें संघ और भाजपा संगठन से आ रही हैं कि मंत्री अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन जिलों के वह प्रभारी बनाए गए हैं और अपने क्षेत्र में जाकर वह जनता के दुख-दर्द को सुनें और उसे दूर करने का प्रयास करें. योगी ने अपने मंत्रियों की बैठक में कहा कि तमाम शिकायतें इस तरह की होती हैं जिन्हें तत्काल ही अफसरों से बात करके दूर किया जा सकता है और मंत्रियों को इसे सुनना चाहिए और अफसरों से बात करनी चाहिए. उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वह अपने-अपने दिए गए जिलों में दौरा बढ़ाएं और वहां जनता से ज्यादा से ज्यादा मिलें.

सीएम योगी ने कहा कि वह अतिथियों से कहीं भी मिलें, उन्हें कुंभ का न्योता दें. कुंभ के भव्य स्वरूप और उसकी पवित्रता के बारे में उन्हें जरूर बताएं ताकि वह कुंभ में एक बार अवश्य आएं. अतिथियों को यह भी बताया जाए कि कुंभ में इस बार क्या-क्या नया देखने को मिलेगा. प्रयागराज में चल रहे कुंभ में कई देशों से भी अतिथियों को बुलाया गया है.राज्य में सपा और बसपा के गठबंधन बन जाने से भाजपा को होने वाले नुकसान को लेकर योगी ने सभी मंत्रियों को 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले चुनावी मोड में आने को कह दिया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव करीब आ रहे हैं और सरकार के मंत्रियों को जनता के बीच यह प्रचार करना चाहिए कि यूपी और केंद्र सरकार की योजानओं और कामों को बताना चाहिए.

click me!