script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

एमपी के छतरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद

Nov 12, 2018, 2:50 PM IST

ताजा मामला राज्य के छतरपुर जिले का है। जहां असाटी मोहल्ले के एक युवक का अपहरण करके अंकित माफिदार गैंग के लोग जंगलों में ले गए। जहां उसे निर्वस्त्र करके बेरहमी से पिटाई की।

इस युवक का कुसूर मात्र इतना था कि वह कुछ ऐसे लोगों के साथ घूमता था, जिसे अंकित माफिदार गैंग के लोग पसंद नहीं करते थे। इस मामूली बात पर इस युवक की दुर्गति कर दी गई।  

यही नहीं इस घटना का वीडियो भी बनाकर उसे वायरल कर दिया गया। यह घटना लगभग दो हफ्ते पहले की है। लेकिन इसका वीडियो अब जाकर वायरल हुआ है। 

इस घटना का वीडियो वायरल होने और कोतवाली पुलिस ने अंकित माफ़िदार सहित अन्य लोगो पर नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज कर ली है जिनकी तलाश जारी है।