कन्नड़ स्टार विजय राघवेन्द्र की पत्नी स्पंदना का निधन, थाईलैंड में वैकेशन के दौरान आया हार्ट अटैक

By Gagan GurjarFirst Published Aug 7, 2023, 12:40 PM IST
Highlights

विजय राघवेन्द्र और उनकी पत्नी स्पंदना छुट्टियां मनाने थाईलैंड गए थे। इसी दौरान वहां स्पंदना का ब्लड प्रेशर लो हुआ और फिर हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। उनकी पार्थिव देह को 8 अगस्त को भारत लाया जाएगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्मों के एक्टर, सिंगर और 'बिग बॉस' के पूर्व विनर विजय राघवेन्द्र (Vijay Raghavendra) की पत्नी स्पंदना राघवेन्द्र (Spandana Raghavendra) नहीं रहीं। उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, स्पंदना पति विजय राघवेन्द्र के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रही थीं। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वे बच नहीं सकीं। स्पंदना के हार्ट अटैक के पीछे की वजह उनका लो ब्लड प्रेशर बताया जा रहा है। उनकी डेड बॉडी मंगलवार यानी 8 अगस्त को थाईलैंड से भारत लाई जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्पंदना अपने पीछे पति के अलावा एक बेटे को छोड़ गई हैं। 

अगस्त 2007 में हुई थी विजय-स्पंदना की शादी
विजय राघवेन्द्र कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर और सिंगर हैं। उन्होंने 26 अगस्त 2007 को स्पंदना शिवराम से शादी की, जो कि असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस बी के शिवराम की बेटी हैं। वे तुलु भाषी थीं। इसी महीने की 26 तारीख की विजय और स्पंदना की शादी की 16वीं सालगिरह थी। लेकिन उससे कुछ दिन पहले ही स्पंदना दुनिया को अलविदा कह गईं और उनकी खुशियां मातम में बदल गईं। विजय और स्पंदना के बेटे का नाम शौर्य है।

बचपन से ही फिल्मों में काम कर रहे विजय राघवेन्द्र
विजय राघवेन्द्र तब से फिल्मों में काम कर रहे हैं, जब वे बच्चे थे । वे एस. ए. चिन्ने गौड़ा और उनकी पत्नी जयम्मा के बड़े बेटे हैं। कन्नड़ फिल्मों की प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर प्रवर्थम्मा राजकुमार उनकी बुआ हैं। कन्नड़ अभिनेता श्रीमुराली उनके छोटे भाई हैं। वहीं, वे कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता शिवा राजकुमार, राघवेन्द्र राजकुमार और पुनीत राजकुमार (अब दिवंगत) भी रिश्ते में उनके भाई लगते हैं। 

विजय ने 1982 में आई फिल्म 'Chalisuva Modagalu' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कन्नड़ फिल्मों में एंट्री। लीड एक्टर के तौर पर वे पहली बार 'निनागागी' में दिखे थे,  जो 2002 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 1994 में फिल्म 'Kotreshi Kanasu' के लिए विजय राघवेन्द्र को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला था। उन्हें कंटेस्टेंट के तौर पर 'बिग बॉस कन्नड़' के पहले सीजन में देखा गया था, जिसके वे विजेता भी बने थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बिग बॉस के विजेता के तौर पर उन्हें प्राइज मनी के रूप में 50 लाख रुपए की रकम दी गई थी।

और पढ़ें...

सुपरस्टार रजनीकांत ने माफी मांगी तो निकल पड़े जैकी श्रॉफ के आंसू, जानिए क्या है पूरा मामला...

click me!