स्पेस सेक्टर में चेन्नई स्टार्टअप की बड़ी छलांग: अग्निबाण रॉकेट लॉन्च...इसलिए इसरो ने भी जारी किया बयान

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published May 30, 2024, 11:49 PM IST

भारत के एक प्राइवेट स्पेस स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस (Agnikul Cosmos) ने अंतरिक्ष सेक्टर में बड़ी छलांग लगाई है। अग्निबाण एसओआरटीईडी यानी SOrTeD (Suborbital Tech Demonstrator) रॉकेट का सफल परीक्षण किया है।

नयी दिल्ली। भारत के एक प्राइवेट स्पेस स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस (Agnikul Cosmos) ने अंतरिक्ष सेक्टर में बड़ी छलांग लगाई है। अग्निबाण एसओआरटीईडी यानी SOrTeD (Suborbital Tech Demonstrator) रॉकेट का सफल परीक्षण किया है। खास है कि यह दुनिया के पहले सिंगल-पीस 3डी प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक इंजन द्वारा संचालित है। जिस पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) महारत हासिल करने की कोशिश कर रहा है। इसरो ने भी प्रक्षेपण सफल होने की पुष्टि की है। 

इसरो ने दी बधाई 

चेन्नई बेस्ड स्टार्टअप ने सुबह करीबन 7:15 बजे रॉकेट को लॉन्च किया। इसरो ने 'एक्स' पर किए​किए गए पोस्ट में स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस को बधाई देते हुए कहा है कि यह बड़ी उपलब्धि है। आगे उसकी वजह बताते हुए कहा गया है कि पहली बार सेमी-क्रायोजेनिक लिक्विड इंजन की नियंत्रित उड़ान संभव हो सकी। अग्निकुल के मेंटर सत्य आर चक्रवर्ती हैं, जो आईआईटी मद्रास में प्रोफेसर हैं। 

अग्निकुल कॉसमॉस ने क्या कहा?

अग्निकुल कॉसमॉस ने अपने बयान में कहा है कि हमारा पहला उड़ान मिशन सफल रहा। मिशन के सभी उद्देश्य पूरे हो गए हैं। इन-हाउस डिजाइन व्हीकल दुनिया के पहले सिंगल पीस 3डी प्रिंटेड इंजन से संचालित था। मतलब यह सेमी क्रायो इंजन के साथ भारत की पहली उड़ान रही। इसरो और आईआईटी मद्रास को धन्यवाद देते हुए कहा कि टीम ने हमारी मदद की। तभीी हम साबित कर पाए कि एक प्राइवेट प्लेयर देश में मूल अंतरिक्ष तकनीक हार्डवेयर डिजाइन कर सकता है और लॉन्च भी कर सकता है।

पीएम मोदी ने भी की तारीफ

पीएम नरेंद्र मोदी ने माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म 'एक्स' पर किए गए पोस्ट में अग्निकुल की तारीफ करते हुए लिखा है कि यह उपलब्धि पूरे देश को गौरवान्वित करेगी। अग्निबाण रॉकेट का सफल प्रक्षेपण हुआ, जो दुनिया के पहले सिंगल-पीस 3डी प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक इंजन से संचालित है। 

ये भी पढें-RudraM-2 Missile: हाइपरसोनिक स्पीड-राडार की पकड़ से बाहर...ऐसी मिसाइल का सफल परीक्षण, थर-थर कांपेंगे...

click me!