'भारत ने दुनिया को दिया सबसे बड़ा उपहार'...नार्वे के राजदूत ने शेयर की ऐसी पोस्ट- पढ़कर गदगद हो उठे भारतवासी

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jun 12, 2024, 12:59 PM IST
Highlights

आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। उससे पहले देश को गौरवान्वित करने वाली एक सोशल मीडिया पोस्ट की चौतरफा चर्चा हो रही है। भारत में नार्वे के राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने दुनिया को योग के रूप में भारत की ओर से दिया गया सबसे बड़ा उपहार बताया है।

नई दिल्ली। आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। उससे पहले भारत को गौरवान्वित करने वाली एक सोशल मीडिया पोस्ट की चौतरफा चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर भारत में नार्वे के राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने दुनिया को योग के रूप में भारत की ओर से दिया गया सबसे बड़ा उपहार बताया है। उनका ये कमेंट 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी की ऑनलाइन पोस्ट के जवाब में आया है। उन्होंने योग करते हुए अपना वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की  हैं। 

 

पीएम मोदी ने योग को बताया दुनिया को एकजुट करने का साधन
पीएम मोदी ने X पर लिखा था कि योग ने सांस्कृतिक और भौगोलिक सीमाओं को पार कर लिया है और दुनिया भर के लोगों को एकजुट किया है। उनकी पोस्ट में लिखा है, "अब से दस दिनों में दुनिया 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाएगी, जो एकता और सद्भाव का जश्न मनाने वाली एक शाश्वत प्रथा का जश्न मनाएगा। योग ने सांस्कृतिक और भौगोलिक सीमाओं को पार कर लिया है, और समग्र कल्याण की खोज में दुनिया भर में लाखों लोगों को एकजुट किया है। योग हमें शांति का आश्रय प्रदान करता है, जिससे हम जीवन की चुनौतियों का सामना शांति और दृढ़ता के साथ कर सकते हैं। "

Agree PM , is one of India's greatest gifts to the world! Here I am, aiming to master the headstand

I started when posted & 🇮🇳 gives chance to go level up!

Are you with me? It’s , so let’s do challenge!

Share 📸 https://t.co/GjvCRPKZKK pic.twitter.com/lyHwTzStbi

— Ambassador May-Elin Stener (@NorwayAmbIndia)

 

 

पीएम मोदी की पोस्ट के जवाब में नार्वे के राजदूत ने YOGA को लेकर कही ये बात
पीएम मोदी की पोस्ट के जवाब में, मे-एलिन स्टेनर ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं प्रधानमंत्री @narendramodi से सहमत हूँ, #योग दुनिया को भारत का सबसे बड़ा उपहार है! मैं यहाँ हूँ, शीर्षासन में महारत हासिल करने का लक्ष्य लेकर, जिसे मैंने @NorwayUN पर पोस्ट करते समय #yogalife से शुरू किया था और जो मुझे आगे बढ़ने का मौका देता है! क्या आप मेरे साथ हैं? यह #अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) है, तो चलिए #योग चुनौती लेते हैं!"

10 साल पहले शुरू हुआ था International Yoga Day
2015 से 21 जून को हर साल दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है, जब पीएम मोदी ने प्राचीन भारतीय फिटनेस दिनचर्या को मनाने के लिए एक दिन समर्पित करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया था। 

इस वजह से 21 जून को मनाया जाता है International Yoga Day
2014 में UNGA को अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के लिए 21 जून की डेट का प्रस्ताव रखा था क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और दुनिया के कई हिस्सों में इसका विशेष महत्व है।

2023 में बन चुका है वर्ल्ड रिकार्ड
2023 में पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के 9वें संस्करण को चिह्नित करने के लिए न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन पर एक विशेष योग सत्र का नेतृत्व किया। इस योग सत्र को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है, क्योंकि इसमें सर्वाधिक देशों के लोग एक साथ योग कर रहे हैं।

 


ये भी पढ़ें...
टेस्ला की सफलता के पीछे है ये भारतीय, एलन मस्क भी उनके फैन

 

click me!