Latest Videos

दुनिया में बढ़ी भारत की अहमियत, आईफोन के बाद अब देश में बनेंगे Google के ये फोन

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published May 23, 2024, 7:22 PM IST
Highlights

दुनिया में भारत की अहमियत तेजी से बढ़ी है। दुनिया का प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की तरफ बढ़ चला है। पहले ऐपल (Apple iphone) ने देश में आईफोन बनाने का निर्णय लिया था।

नयी दिल्ली। दुनिया में भारत की अहमियत तेजी से बढ़ी है। दुनिया का प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की तरफ बढ़ चला है। पहले ऐपल (Apple iphone) ने देश में आईफोन बनाने का निर्णय लिया था। अब गूगल (Google) भी भारत में अपने स्मार्टफोन बनाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, ‘गूगल पिक्‍सल 8’ (Google Pixel 8) का निर्माण सितम्बर महीने तक भारत में शुरू हो सकता है। गूगल के लिए भारतीय कंपनी डिक्‍सन टेक्‍नोलॉजीज यह फोन बनाएगी।

भारत के घरेलू मार्केट को मिलेगी ताकत

गूगल के पिक्सल 8 फोन का प्रोडक्शन भारत में होने पर घरेलू मार्केट को भी ताकत मिलेगी। देश में इस फोन के दाम कम हो सकते हैं। हालांकि वर्तमान में पिक्‍सल 8 (8GB RAM, 128 GB Storage) की शुरूआती कीमत 75999 रुपये है और पिक्‍सल 8 प्रो की कीमत 106999 रुपये से शुरू होती है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने देश में पिक्सल 8 फोन के प्रोडक्शन के लिए डिक्‍सन टेक्‍नोलॉजीज को चुना है। जल्द ही इसका ट्रायल प्रोडक्शन भी शुरू किया जा सकता है। गूगल 8 पिक्सल फोन भारत में बनेंगे और इसे दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है। 

सुंदर पिचाई ने किया था यह खुलासा

आपको बता दें कि पिछले साल अक्‍टूबर महीने में गूगल ने खुद यह खुलासा किया था कि वह भारत में पिक्‍सल 8 के निर्माण की योजना बना रहा है। कम्पनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ‘X’ पर किए गए पोस्ट में कहा था कि #GoogleforIndia में पिक्सेल स्मार्टफोन बनाने की योजना है और 2024 में पहला डिवाइस लॉन्च किया जाएगा। 

एक साल से पार्टनर की खोज

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल को देश में फोन बनाने के लिए एक पार्टनर की तलाश थी। इस सिलसिले में कई कम्पनियों से बातचीत की गई। उसके बाद डिक्‍सन टेक्‍नोलॉजीज का चुनाव किया गया, जो पिक्‍सल 8 फोन का निर्माण करेगी। हालांकि डिक्‍सन टेक्‍नोलॉजीज की तरफ से अब तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। 

ये भी पढें-दुनिया का एयरोस्पेस कैपिटल बनेगा भारत का ये राज्य, सैटेलाइट बनाने से लेकर लॉन्चिंग तक......

click me!