mynation_hindi

UP के इस एक्सप्रेसवे से 2 घंटे का सफर पूरा होगा 15 मिनट में-4 NH व 2 स्टेट से होगी सीधी कनेक्टिविटी-अन्य फायदे

Surya Prakash Tripathi |  
Published : May 28, 2024, 06:45 PM IST
UP के इस एक्सप्रेसवे से 2 घंटे का सफर पूरा होगा 15 मिनट में-4 NH व 2 स्टेट से होगी सीधी कनेक्टिविटी-अन्य फायदे

सार

Faridabad-Jewar Expressway: यह कहना गलत नहीं होगा कि देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे UP को मिले हैं। इस लिस्ट में जल्द ही एक और नाम जुड़ने वाला है। देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले इस राज्य को जल्द ही एक और एक्सप्रेस वे मिलने वाला है, जिससे 90 किलोमीटर की दूरी घटकर 31 किलोमीटर रह जाएगी।

Faridabad-Jewar Expressway: यह कहना गलत नहीं होगा कि देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे UP को मिले हैं। इस लिस्ट में जल्द ही एक और नाम जुड़ने वाला है। देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले इस राज्य को जल्द ही एक और एक्सप्रेस वे मिलने वाला है, जिससे 90 किलोमीटर की दूरी घटकर 31 किलोमीटर रह जाएगी। अभी इस रूट को तय करने में 2 से 3 घंटे का समय लगात हैं। वह रूट महज 15 मिनट में पूरा हो जाएगा। इतना ही नहीं, इस छोटे से एक्सप्रेस वे के बनने से UP के एयरपोर्ट से दो राज्य सीधे जुड़ जाएंगे।

कब तक पूरा होगा फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेस वे का निर्माण
दरअसल फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेस वे का निर्माण पिछले साल जून 2023 में शुरू हुआ है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी का कहना है कि यह एक्सप्रेस वे जून 2025 तक यानि अगले 01 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसे UP के जेवर में बन रहे एयरपोर्ट से फरीदाबाद के सेक्टर 65 से सीधा जोड़ा जाएगा। इससे गुरुग्राम और हरियाणा के दूसरे जिलों से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। कार से यह दूरी तय करने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगेगा। अभी फरीदाबाद से जेवर जाने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लगता है।

 

क्या होगा फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेस वे का रूट?
जेवर-फरीदाबाद एक्सप्रेस वे 6 लेन का बनाया जा रहा है। यह गौतमबुद्ध नगर के वल्लभनगर, अम्पुर और झुप्पा गांव से निकलकर हरियाणा के बहपुर, कलां, मोहना, नरहावली गांव से होते हुए फरीदाबाद से जुड़ेगा। यह एक्सप्रेस वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेस वे, कुंडली गाजियाबाद पलवल (KGP) यानि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे और कुंडली, मानेसर, पलवल (KMP) यानि वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से भी जुड़ेगा।

फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेस वे के निर्माण में कितना आएगा खर्च
NHI के मुताबिक 31 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे के निर्माण पर करीब 2,414 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बनने से NCR में आर्थिक गतिविधियां तो बढ़ेंगी ही, इंडस्ट्रियल और कामर्शियल प्रोजेक्ट्स को भी गति मिलेगी। इस रूट के जरिए फरीदाबाद ही नहीं गुरुग्राम को भी जेवर एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

40 फीसदी तक बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के रेट
फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेस वे इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि इसके बनने के बाद एक्सप्रेस वे के रास्ते में पड़ने वाले गांवों और दूसरे इलाकों में रियल एस्टेट की कीमतों में 30 से 40 फीसदी तक का इजाफा हो जाएगा। इसलिए यह एक्सप्रेस वे न सिर्फ कनेक्टिविटी देगा, बल्कि रियल एस्टेट से लेकर इंडस्ट्री तक को बढ़ावा देगा।

 


ये भी पढ़ें...
IIT मद्रास जांजीबार ने शुरू किया न्यू MTech प्रोग्राम- पात्रता से लेकर एडमिशन तक का जाने पूरा प्रॉसेज

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देवऋषि ने शुरू की 'सदानीरा' पहल: भारत की नदियों के वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संरक्षण की मुहिम
Real-Life Hero: साड़ी ने बचाई 150 जिंदगियां! जानिए 70 साल की इस महिला की अविश्वसनीय कहानी