कान्स में जीत चुकी है दिल, अब ऑस्कर 2025 की रेस में FTII की ‘सनफ्लावर'

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Nov 5, 2024, 6:00 PM IST
Highlights

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पुरस्कार जीतने वाली FTII की कन्नड़ शॉर्ट फिल्म "सनफ्लॉवर्स वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो" ने ऑस्कर 2025 के लिए लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में क्वालिफाई किया है। 

नई दिल्ली। ऑस्कर 2025 में भारतीय फिल्मों का दबदबा बढ़ता जा रहा है, और इस बार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) द्वारा निर्मित एक खास कन्नड़ शॉर्ट फिल्म ने ऑस्कर के लिए क्वालिफाई किया है। यह शॉर्ट फिल्म "सनफ्लॉवर्स वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो" (Sunflowers Were the First Ones to Know), पहले ही इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) में अवॉर्ड जीत चुकी है।

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में क्वालिफाई 

कन्नड़ भाषा की यह फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में आफिशियल तौर पर क्वालिफाई हुई है। यह फ़िल्म एक मार्मिक कहानी पर आधारित है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला का स्ट्रगल दिखाया गया है कि किस तरह वह गांव में मुर्गे चुराती है। यह कहानी न केवल दर्शकों के दिलों को छूती है, बल्कि ह्यूमन इमोसंश और उनके जीवन की कठिनाइयों को भी दर्शाती है।  

फिल्म की खासियत

फिल्म "सनफ्लॉवर्स वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो" की कहानी एक बुजुर्ग महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने गांव में एक मुर्गे को चुराने जैसा कदम उठाती है। यह कहानी किसी साधारण चोरी की घटना से कहीं अधिक है, इसमें महिला का स्ट्रगल और समाज के साथ उसके संघर्ष को फिल्माया गया है। चिदानंद एस नायक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में समाज के निचले स्तर की जिंदगियों को करीब से दिखाया गया है।

कान्स में जीत भारतीय सिनेमा के लिए गौरव

इस फिल्म को पहले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में ला सिनेफ अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। यह अवॉर्ड जीतने के बाद फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक खास पहचान मिली है। कान्स में यह जीत भारतीय सिनेमा के लिए गौरव का विषय है, क्योंकि यह अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारतीय शॉर्ट फिल्मों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। बरहाल, FTII ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि FTII की छात्र फिल्म 'सनफ्लॉवर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने आधिकारिक तौर पर लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 2025 के ऑस्कर के लिए क्वालिफाई किया है। 

ये भी पढें-वेस्ट-फ्री बन रहा भारत का ये राज्य, 820 इलाकों में सफाई कर बना एक मिसाल

click me!