Independence Day 2024: देशभर में तिरंगे की रंगीन सजावट से जगमगा रहे शहर

By Surya Prakash TripathiFirst Published Aug 14, 2024, 6:58 PM IST
Highlights

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में शहर तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं। हैदराबाद, नासिक, त्रिपुरा और अन्य शहरों में जश्न की झलक देखें। प्रधानमंत्री मोदी लाल किले से स्वतंत्रता दिवस का नेतृत्व करेंगे। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें।

स्वतंत्रता दिवस 2024: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर के कई शहरों में तिरंगे की रंगीन सजावट देखने को मिल रही है। तेलंगाना के हैदराबाद और महाराष्ट्र के नासिक जैसे शहर तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं। हैदराबाद के ऐतिहासिक गोलकुंडा किले को तिरंगे की रोशनी से खूबसूरती से सजाया गया है, जबकि नासिक में गंगापुर बांध इस खास मौके पर तिरंगे के रंग में रंगा गया है।


Gangapur Dam illuminated with tricolour ahead of the 78th Independence Day.
👌🙌🇮🇳😊 pic.twitter.com/57vIGyBS7J

— Alok (@alokdubey1408)

 

असम राईफल्स ने निकाली तिरंगा बाइक रैली
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स अपने शहरों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और रैलियों के वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। त्रिपुरा में असम राइफल्स ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया। इस रैली के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं, जिसमें नागरिकों में गर्व और एकता की भावना देखने को मिली।

HAR GHAR TIRANGA CAMPAIGN: ASSAM RIFLES ORGANISES BIKE RALLY AHEAD OF INDEPENDENCE DAY organised a bike rally with civilians in Udaipur, Gomati Dist, Tripura on 13 Aug 24 as part of "Har Ghar Tiranga" campaign ahead of Independence Day celebrations. The bike rally… pic.twitter.com/wx9EESx94F

— The Assam Rifles (@official_dgar)

 

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बिखरी तिरंगे की रोशनी
कोयंबटूर में भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की तस्वीरें शेयर की गईं, जिसमें शहर के तैयारियों की झलक दिख रही है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और चंडीगढ़ के पंचकूला जैसे शहरों में भी तिरंगा रैलियों का आयोजन किया गया है।

Arunachal Pradesh is a land where patriotism is deeply rooted in the heart of every citizen. This clearly reflects in the state's vibrant cultural heritage. Glad to see such enthusiasm towards . https://t.co/seqVK2Cf9H

— Narendra Modi (@narendramodi)

 

PM मोदी लगातार 10वीं बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। एएनआई के अनुसार, वह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस का विषय 'विकसित भारत @ 2047' है, जिसका उद्देश्य 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के प्रयासों को प्रोत्साहित करना है।
 
 

ये भी पढ़ें...
Independence Day: फ्रीडम फाइटर के वो इंस्प्रिरेशनल कोट्स, जिन्होंने देशवाशियों में भरा जोश
 

 
 

click me!