Jammu&Kashmir: आपसी सद्भाव एवं भाईचारे की मिशाल आए दिन कहीं न कहीं देखने को मिलती रहती हैं। दिलखुश कर देने वाली ताजा खबर भारत का ताज कहे जाने वाले स्टेट जम्मू काश्मीर से है। जहां 2 मुसलमानों ने करीब 500 साल पुराने एक हिंदू मंदिर के लिए अपनी करोड़ाें की जमीन डोनेट किया है।
Jammu&Kashmir: आपसी सद्भाव एवं भाईचारे की मिशाल आए दिन कहीं न कहीं देखने को मिलती रहती हैं। दिलखुश कर देने वाली ताजा खबर भारत का ताज कहे जाने वाले स्टेट जम्मू काश्मीर से है। जहां 2 मुसलमानों ने करीब 500 साल पुराने एक हिंदू मंदिर के लिए अपनी करोड़ाें की जमीन डोनेट किया है। इस जमीन पर मंदिर तक जाने का रास्ता बनाया जा रहा है।
Jammu&Kashmir के रियासी जिले में स्थित है करीब 500 साल पुराना गौरीशंकर
जम्मू काश्मीर के रियासी जिले के कांसी पट्टा गांव में गौरी शंकर का करीब 500 साल पुराना मंदिर है। इस मंदिर तक जाने का रास्ता नहीं है। जिसकी वजह से हिंदुओं को अपने धार्मिक स्थल तक पहुंचने में बहुत दिक्कत होती थी।
Jammu&Kashmir में सवा करोड़ की 4 कनाल जमीन दी दान
इसी दिक्कत को देखते हुए पड़ोसी गांव खेरल पंचायत निवासी गुलाम रसूल और गुलाम मोहम्मद ने अपनी 4 कनाल जमीन पंचायत को दान कर दी है। जिसकी अनुमानित लागत सवा करोड़ रुपये से अधिक है, जहां गुप्त काशी के लिए 10 फुट चौड़ाई के साथ 1200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। रियासी जिले के कांसी पट्टा गांव में गौरी शंकर मंदिर की सड़क को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि पंचायत निधि से जल्द ही सड़क बनाई जाएगी।
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कई बार हुई कोशिश
Jammu&Kashmir: पूर्व पंचायत सदस्य और किसान गुलाम रसूल ने कहा कि कुछ लोगों ने सड़क मुद्दे का हवाला देकर समाज में दरार पैदा करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि मंदिर के लिए कोई उचित सड़क नहीं थी। कुछ लोगों ने दरार पैदा करने के इरादे से नफरत भरा अभियान भी चलाया था।
पंचायत मेंबर की बैठक में दो मुस्लिमों ने मंदिर तक रास्ते के लिए डोनेट की जमीन
सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हाल ही में पंचायत सदस्यों और राजस्व अधिकारियों की एक बैठक हुई थी। बैठक के दौरान जमीन मालिक गुलाम रसूल और गुलाम मोहम्मद अपनी जमीन का कुछ हिस्सा सड़क के लिए देने पर सहमत हुए। इस बीच मंदिर भी जीर्णोद्धार के लिए तैयार हो रहा है। मंदिर के पास क्षेत्र में कुछ और जमीन है। जमीन से जुड़ा मामला जिला विकास आयुक्त रियासी के ध्यान में लाया गया है।
ये भी पढ़ें...
पोस्ट ऑफिस से भी बढ़िया है ये स्कीम- 100 रूपए परडे के इन्वेस्टमेंट पर मिलेगा डबल मुनाफा- फटाफट यहां करें चेक