ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी भारतीय क्रिकेट टीम, जानें पूरा शेड्यूल

By Team MyNation  |  First Published Nov 15, 2018, 11:10 AM IST

भारतीय टीम तीन टी-20, चार टेस्ट और तीन वन-डे मैच खलने के लिए के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है। विंडीज को तीनों फार्मेंट में हराने के बाद टीम के इरादे बुलंद हैं।
 

नई दिल्ली- वेस्टइंडीज को तीनों फार्मेंट में पछाड़ने के बाद भारतीय खिलाड़ी अब तीन टी -20, चार टेस्ट और तीन वन-डे मैच खलने के लिए के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं।

 

तीन मैचों की T20 श्रृंखला 21 नवंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगी। ऋषभ पंत, जिन्हें एम.एस धोनी की जगह लाया गाया है वे टी-20 में खेलते नजर आएंगे।

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 श्रृंखला में आराम करने के बाद विराट कोहली एक बार फिर टीम के कप्तान होंगे। हालांकि, विंडीज़ के खिलाफ धोनी को भी आराम दिया गया था, पर इस ऑस्ट्रेलियायी दौरे में भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है।


इस साल की शुरुआत में भारत तीन टेस्ट मैच की एक श्रृंखला दक्षिण-अफ्रीका से 1-2 से हार गया था, लेकिन सभी ने भारत के प्रदर्शन की प्रशंसा की और भारतीय गेंदबाजों ने भी तीनों मैचों में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को बहुत परेशान किया। जबकि ऑस्ट्रेलिया, भारतीय परिस्थितियों के खिलाफ़ संघर्ष की स्थिति में है। भारत भी इसी स्थिति में होता है, जब वह ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों का दौरा करता है।

 

दक्षिण-अफ्रीका के दौरे के बाद भारत की अगली विदेश यात्रा इंग्लैंड थी, जहां टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला को 1-3 से गंवा दिया था। यहाँ  गेंदबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, लेकिन कोहली को छोड़कर बल्लेबाज विफल रहे। गौरतलब है कि भारत टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर स्थित है। 


    
भारतीय गेंदबाजों का मौजूदा प्रदर्शन विदेशी टीमों के लिए घातक साबित हुआ है। अगर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की संभावनाओं को मजबूत करना चाहता है तो, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना होगा।

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20, वनडे, टेस्ट मैचों का शेड्यूल


ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी चैनल

 

सोनी नेटवर्क: सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी (अंग्रेजी फीड), सोनी टेन 3, सोनी टेन 3 एचडी (हिंदी फीड)

 

भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे-

 

2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 0-2 से हर गया था। वहीं सीरीज़ के बीच में ही धोनी ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा भी की थी।

 

एडीलेड में भारत ने पहला टेस्ट 48 रनों से गंवा दिया था। ब्रिस्बेन में दूसरे टेस्ट में भारत चार विकेट से हार गया था, तो मेलबोर्न और सिडनी में खेले गये अंतिम दो टेस्ट मैच ड्रा रहे थे।

 

भारत ने त्रिकोणीय ODI श्रृंखला में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का सामना किया और चार मैच खेले, जिसमें भारत तीन हार गया और एक बिना परिणाम निरस्त हो गया। आखिरकार यहाँ खिताब ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया।

 

इस बार भारतीय टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजों और गेंदवाजों पर निर्भर है। फिलहाल दोनों ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

click me!