script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

वो खिलाड़ी जिसे तैयारी के लिए राज्य बदलना पड़ा, एशियाड में गोल्ड जीता है (वीडियो)

Aug 30, 2018, 1:50 PM IST

इंडोनेशिया में चल रहे एशियाई खेलों में अरपिंदर सिंह ने 48 साल बाद 16.77 मीटर उंचा जंप लगाकर भारत गोल्ड मेडल दिलाया है। अरपिंदर को तमाम कठिनाइयों से गुजरना। ये दर्द उनके परिजनों की आंखों में छलकता है।

पंजाब के अमृतसर का रहने वाला अरपिंदर सिंह नाम का एक नोजवान जिसे कल तक कोई भी नही जानता था, जकार्ता में चल रहे एशियाई गेम्स में ट्रिपल जम्प में गोल्ड जीत कर अचानक सुर्खियों में आ गया। सोशल मीडिया पर देश के बड़े से बड़े खिलाड़ियों और राजनेताओं ने उसे बधाई दी है। 

अरपिंदर सिंह वैसे तो पंजाब के अमृतसर के रहने वाले है, लेकिन पंजाब सरकार से अनदेखी का शिकार होकर वह हरियाणा के सोनीपत में स्तिथ साई सेंटर में कड़ी मेहनत करने में जुट गए। पांच साल से वह हरियाणा से मेहनत कर रहे हैं, उन्हें और परिजनों को हरियाणा सरकार उसे वही सम्मान और ईनामी राशि की उम्मीद है जो हरियाणा के अन्य खिलाड़ियों को दी जा रही है।