)
टी20 में रोहित शर्मा से रनों के मामलों में आगे निकले विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने T-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उपकप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। अंतर्राष्ट्रीय T-20 मैचों में रोहित के 2562 रन हैं, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 19वां रन बनाते ही कोहली ने एक रन से बढ़त दर्ज कर ली और इंटरनेशनल T-20 मैचों में कोहली के अब 2,563 रन हो गए हैं। कोहली के केये रन मात्र 69 इनिंग्स में है जबकि रोहित ने ये स्कोर 95 इनिंग्स में दर्ज किया था।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने T-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उपकप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। अंतर्राष्ट्रीय T-20 मैचों में रोहित के 2562 रन हैं, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 19वां रन बनाते ही कोहली ने एक रन से बढ़त दर्ज कर ली और इंटरनेशनल T-20 मैचों में कोहली के अब 2,563 रन हो गए हैं। कोहली के केये रन मात्र 69 इनिंग्स में है जबकि रोहित ने ये स्कोर 95 इनिंग्स में दर्ज किया था।