एशिया कप में बांग्लादेश ने कर दी पाकिस्तान की छुट्टी, फाइनल भारत से होगा

By Team Mynation  |  First Published Sep 27, 2018, 10:28 AM IST

एशिया कप के सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला टीम इंडिया से होगा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने खराब शुरुआत से उबर कर पाकिस्तान को 37 रनों से करारी मात दी। 

टीम शुक्रवार को टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। पाकिस्तान के साथ खेले गए सेमीपाइनल सरीखे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहमान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 37 रन से जीत हासिल की। बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए। इसके जवाब में पाक टीम 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी। बांग्लादेश एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में पहली बार फाइनल में पहुंची है।

पिछले एशिया कप में भी बांग्लादेश और भारत के बीच फाइनल मैच खेला गया था लेकिन टी-ट्वेंवेटी मुकाबला था। 

अबूधाबी पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 48.5 ओवर में ऑल आउट होने तक 239 रन बनाए। जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए फखर जमान और इमाम उल हक ओपनिंग करने आए। फखर जमा1 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम भी 1 रन बनाकर चलते बने। इस तरह कप्तान सरफराज अहमद 10 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेशी टीम की तरफ गेंदबाजी की शुरुआत स्पिनर मेंहदी हसन मिराज ने की।

पिछले कई मैचों में पाकिस्तानी टीम को  संकट से उबार चुके शोएब मलिक ने संघर्ष तो किया लेकिन 30 रन से ज्यादा नही बना सके। आसिफ अली भी 31 रन बनाकर चलते बने। जबकि शादाब खान 4 रन बनाकर आउट हुए।

उधर फखर जमान के साथ ओपनिंग करने उतरे इमाम उल हक ने जमकर संघर्ष किया, उन्होंने एक चोर संभाले रखा। इमाम ने 105 गेंदों का सामना कर 83 रन बनाए। मुसफिकुर रहमान की जगह पर विकेट कीपिंग कर रहे लिट्टन दास ने महमुदुल्ला की गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखेर दी।

बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट झटके। उन्होंने 10 ओवर में 43 रन दिए।  मेहदी हसन ने 10 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके। मोहम्मदुल्लाह ने 10 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिया। सौम्य सरकार ने 5 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट निकाला।


इससे पहले बांग्लादेश की टीम 239 रन पर ऑल आउट हो गई थी। बेहद खराब  शुरुआत के बाद मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन ने पारी को संभाला। रहीम ने 116 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 99 रन बनाए। हालांकि वो शतक लगाने से चूक गए, वहीं मिथुन ने 84 गेंदों में 60 रन का अहम योगदान दिया। 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने 9 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट झटके। शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट लिए तो हसन अली ने 9.5 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

click me!