दुबई में खेले गए एशिया कप के मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 126 गेंदे शेष रहते 8 विकेट से रौंद दिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने 43.1 औवर में ही शिकंजा कस दिया। पूरे मैच में पाकिस्तानी टीम पस्त नजर आई।
भारत ने 29 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस तरह भारत ने 126 गेंद शेष रहते पाकिस्तान पर जीत दर्ज की। यह गेंद शेष रहते पाकिस्तान पर जीत के मामले में भारत की सबसे बड़ी जीत है।
भारतीय टीम को 163 रनों का टारगेट मिला था। जिसे टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए हु्ई ठोस साझेदारी के दम पर 21 ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 39 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने आए शिखर धवन ने 46 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 31-31 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती पांच ओवरों में ही टीम को दो झटके लगे। पाकिस्तानी बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंदों के आगे चकमा खा गए। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने 47 और शोएब मलिक ने 43 रन बनाते हुए तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नही सका। भुवनेश्वर कुमार ने 15 रनों पर 3 और केदार जाधव ने 23 रनों पर 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके।
भुवनेश्वर कुमार को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हार के लिए पाकिस्तानी कप्तान ने खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठराया। साथ ही सरफराज खान ने कहा भारतीय स्पिनरों यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के लिए उन्होंने तैयारी की थी लेकिन केदार जाधव उनके ‘सरप्राइज एलिमेंट’ साबित हुए।