mynation_hindi

लक्ष्य के चांदी पर निशाना साधने के बाद परिवार ने मनाया जश्न, देखें वीडियो

Published : Sep 09, 2018, 12:37 AM IST

हरियाणा के जींद के लक्ष्य श्योराण ने 19 वर्ष की उम्र में इंडोनेशिया के जकार्ता में हो रहे 19 वे एशियाई खेलो में सिल्वर मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन कर दिया है। लक्ष्य ने ये मेडल पुरुष ट्रैप शूटिंग में जीता है। 

हरियाणा के जींद के लक्ष्य श्योराण ने 19 वर्ष की उम्र में इंडोनेशिया के जकार्ता में हो रहे 19 वे एशियाई खेलो में सिल्वर मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन कर दिया है। लक्ष्य ने ये मेडल पुरुष ट्रैप शूटिंग में जीता है। 

लक्ष्य के पिता ने माय नेशन से कहा की उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उन्होंने बताया की लक्ष्य पहले भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर  दर्जनों  मेडल जीत चूका है। उन्होंने कहा की उन्हें पूरी उम्मीद थी की लक्ष्य गोल्ड जीतेगा लेकिन थोड़ी चूक के कारण गोल्ड से वंचित रह गया। परिवार ने लक्ष्य की उपलब्धि पर लड्डू बांटकर ख़ुशी मनाई गई।
 

03:29कोरोनावायरस के चलते क्या इस साल नहीं हो पाएगा आईपीएल?01:282019 रहा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम01:25अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यूनीसेफ के साथ बढ़ाई अपनी साझेदारी00:47केएल राहुल बने किंग्स XI पंजाब के नए कप्तान01:142019 में एक दिवसीय मैचों में रनों के मामलें में विराट कोहली को रोहित शर्मा ने छोड़ा पीछे01:35टी20 में रोहित शर्मा से रनों के मामलों में आगे निकले विराट कोहली01:34विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शीर्ष पर पहुंचा भारत01:28चित्रेश नटसन: विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में बने मिस्टर यूनिवर्स01:25नामीबिया ने ओमान को हराया, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिया क्वालिफाई01:2013 वर्ष के रौनक साधवानी बने चेस ग्रैंडमास्टर