script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

मेरठ के शार्दुल विहान ने मात्र 15 साल की उम्र में देश को दिलाया सिल्वर

Aug 24, 2018, 9:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले शार्दुल विहान ने एशियन गेम्स शूटिंग में एक बार फिर भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला है। इस बार डबल ट्रैप की पुरुष स्पर्धा में शार्दुल विहान ने फाइनल राउंड में 73 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की। 15 वर्षीय शार्दुल इंडोनेशिया में जारी एशियाई खेलों में मेडल जीतने वाले तीसरे शूटर हैं। शार्दुल मेरठ के सिवाया गांव का रहने वाला है और वह 10 वीं कक्षा का छात्र है। किसान परिवार में पैदा हुए शार्दुल ने बहुत ही कम उम्र में तैयारी शुरू कर दी थी। उसकी इस उपल्ब्धी पर उसके परिवार में खुशी का माहौल है। अपने बेटे की इस उपल्बधी पर शार्दुल की मां मंजू विहान ने बताया कि उसने जकार्ता जाने से पहले जो वादा किया था उसे उसने पूरा किया।