मेरठ के शार्दुल विहान ने मात्र 15 साल की उम्र में देश को दिलाया सिल्वर

मेरठ के शार्दुल विहान ने मात्र 15 साल की उम्र में देश को दिलाया सिल्वर

Published : Sep 09, 2018, 12:49 AM IST

डबल ट्रैप की पुरुष स्पर्धा में शार्दुल विहान ने फाइनल राउंड में 73 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की। 15 वर्षीय शार्दुल इंडोनेशिया में जारी एशियाई खेलों में मेडल जीतने वाले तीसरे शूटर हैं। 

उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले शार्दुल विहान ने एशियन गेम्स शूटिंग में एक बार फिर भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला है। इस बार डबल ट्रैप की पुरुष स्पर्धा में शार्दुल विहान ने फाइनल राउंड में 73 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की। 15 वर्षीय शार्दुल इंडोनेशिया में जारी एशियाई खेलों में मेडल जीतने वाले तीसरे शूटर हैं। शार्दुल मेरठ के सिवाया गांव का रहने वाला है और वह 10 वीं कक्षा का छात्र है। किसान परिवार में पैदा हुए शार्दुल ने बहुत ही कम उम्र में तैयारी शुरू कर दी थी। उसकी इस उपल्ब्धी पर उसके परिवार में खुशी का माहौल है। अपने बेटे की इस उपल्बधी पर शार्दुल की मां मंजू विहान ने बताया कि उसने जकार्ता जाने से पहले जो वादा किया था उसे उसने पूरा किया।

03:29कोरोनावायरस के चलते क्या इस साल नहीं हो पाएगा आईपीएल?
01:282019 रहा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम
01:25अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यूनीसेफ के साथ बढ़ाई अपनी साझेदारी
00:47केएल राहुल बने किंग्स XI पंजाब के नए कप्तान
01:142019 में एक दिवसीय मैचों में रनों के मामलें में विराट कोहली को रोहित शर्मा ने छोड़ा पीछे
01:35टी20 में रोहित शर्मा से रनों के मामलों में आगे निकले विराट कोहली
01:34विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शीर्ष पर पहुंचा भारत
01:28चित्रेश नटसन: विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में बने मिस्टर यूनिवर्स
01:25नामीबिया ने ओमान को हराया, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिया क्वालिफाई
01:2013 वर्ष के रौनक साधवानी बने चेस ग्रैंडमास्टर