mynation_hindi

खेल रत्न ना मिलने पर पहलवान बजरंग पूनिया ने जताई निराशा

Published : Sep 22, 2018, 02:58 PM IST

खेल रत्न नही मिलने से निराश स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि कोई खिलाड़ी मेहनत कर देश का नाम रोशन करता है और उसे अवार्ड समय पर न मिले तो मनोबल गिरता है। 
 

सोनीपत- खेल रत्न नही मिलने से निराश स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि कोई खिलाड़ी मेहनत कर देश का नाम रोशन करता है और उसे अवार्ड समय पर न मिले तो मनोबल गिरता है। 

बजरंग ने कहा कि सरकार को इस बारे सोचना चाहिए ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि वो मामले को लेकर कोर्ट नहीं जाएंगे क्योंकि महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप है और उनका पूरा फोकस उसी पर है।
बजरंग ने बताया कि उनकी खेल मंत्री से बातचीत हुई है पर कोई ठोस जवाब नहीं मिला। ओलम्पियन पहलवान योगेश्वर दत्त से बातचीत के बाद ही अब वो आखिरी फैसला लेगें।

03:29कोरोनावायरस के चलते क्या इस साल नहीं हो पाएगा आईपीएल?01:282019 रहा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम01:25अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यूनीसेफ के साथ बढ़ाई अपनी साझेदारी00:47केएल राहुल बने किंग्स XI पंजाब के नए कप्तान01:142019 में एक दिवसीय मैचों में रनों के मामलें में विराट कोहली को रोहित शर्मा ने छोड़ा पीछे01:35टी20 में रोहित शर्मा से रनों के मामलों में आगे निकले विराट कोहली01:34विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शीर्ष पर पहुंचा भारत01:28चित्रेश नटसन: विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में बने मिस्टर यूनिवर्स01:25नामीबिया ने ओमान को हराया, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिया क्वालिफाई01:2013 वर्ष के रौनक साधवानी बने चेस ग्रैंडमास्टर