एशियाड में देश को पहला गोल्ड दिलाने वाले बजरंग का एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत

एशियाड में देश को पहला गोल्ड दिलाने वाले बजरंग का एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत

Published : Sep 09, 2018, 12:31 AM IST

एशियाई खेलों में पहला गोल्ड दिलाकर भारत को खेल शुरू होने के पहले ही दिन खुश करने वाले रैसलर बजरंग पुनिया देश लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया।

एशियाई खेलों में पहला गोल्ड दिलाकर भारत को खेल शुरू होने के पहले ही दिन खुश करने वाले रैसलर बजरंग पुनिया देश लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर अपने स्वागत सम्मान से खुश पुनिया ने लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आप लोगों का प्यार इसी तरह मिलता रहे और मैं जरूर ओलपिंक में देश के लिए मेडल लाउंगा।
 

03:29कोरोनावायरस के चलते क्या इस साल नहीं हो पाएगा आईपीएल?
01:282019 रहा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम
01:25अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यूनीसेफ के साथ बढ़ाई अपनी साझेदारी
00:47केएल राहुल बने किंग्स XI पंजाब के नए कप्तान
01:142019 में एक दिवसीय मैचों में रनों के मामलें में विराट कोहली को रोहित शर्मा ने छोड़ा पीछे
01:35टी20 में रोहित शर्मा से रनों के मामलों में आगे निकले विराट कोहली
01:34विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शीर्ष पर पहुंचा भारत
01:28चित्रेश नटसन: विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में बने मिस्टर यूनिवर्स
01:25नामीबिया ने ओमान को हराया, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिया क्वालिफाई
01:2013 वर्ष के रौनक साधवानी बने चेस ग्रैंडमास्टर