'अब नजर ओलंपिक पर है', बजरंग पुनिया का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (वीडियो)

Team Mynation  | Updated: Sep 9, 2018, 12:30 AM IST

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करने वाले बजरंग पुनिया इंडोनेशिया से लौट आए है। बजरंग अपने घर सोनीपत पहुंचे, जहां उनका परिवार वालों ने जोरदार स्वागत किया। बजरंग ने कहा कि देशवासियों की दुआओं की वजह से उन्होंने मेडल जीता है। बजरंग ने माय नेशन को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तमाम बातें साझा की।