mynation_hindi

मैरीकॉम ने रचा इतिहास, छठी बार जीती विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप

Arjun Singh |  
Published : Nov 24, 2018, 05:03 PM IST
मैरीकॉम ने रचा इतिहास, छठी बार जीती विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप

सार

48 किलोग्राग भार वर्ग के फाइनल में यूक्रेन की हन्ना ओकोता को 5-0 से दी करारी मात।

वंडर वूमन एमएसी मैरीकॉम ने छठी बार विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। दिल्ली के केडी जाधव हॉल में 48 किग्रा कैटिगरी के फाइनल मुकाबले में 35 साल की मैरीकॉम ने अपने से उम्र में 13 साल छोटी यूक्रेन की हन्ना ओकोता को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। खास बात यह है कि तीन बच्चों की मां मैरीकॉम ने आठ साल के अंतर के बाद अपना छठा खिताब जीता है। पिछली बार उन्होंने 2010 में विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने 2002 (45 किग्रा), 2005 (46 किग्रा), 2006 (46 किग्रा), 2008 (46 किग्रा) में भी वर्ल्ड चैंपियशिप जीती हैं। 

इस खिताब के साथ ही मैरीकॉम इतिहास की सबसे कामयाब महिला बॉक्सर बन गई हैं। छठी बार विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतकर स्टार भारतीय बॉक्सर ने आयरलैंड की कैटी टेलर को पीछे छोड़ा। इससे पहले मैरीकम और टेलर 5-5 बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतकर बराबरी पर थीं। 

मैरीकॉम ने इस खिताब के साथ ही विश्व चैंपियनशिप्स के इतिहास में 6 खिताब जीतने के महिला एवं पुरुष दोनों विश्व रेकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। पुरुष बॉक्सिंग में 6 बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव उनसे पहले क्यूबा के फेलिक्स सेवोन के नाम था। सेवोन ने 1997 में बुडापेस्ट में आयोजित हुई चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर यह रेकॉर्ड अपने नाम किया था। 
 

PREV

Recommended Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
India vs England - इंडिया जीती तो मैदान में नाचने लगे  Virat Kohli
India vs England - इंडिया जीती तो मैदान में नाचने लगे Virat Kohli