स्मिथ और वार्नर से बैन नहीं हटाएगा क्रिकेट आस्ट्रेलिया

By Team MyNationFirst Published Nov 20, 2018, 2:16 PM IST
Highlights

गेंद से छेड़खानी पर स्मिथ और वार्नर पर एक साल और कैमरन बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा है। 

भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के खेलने की सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़खानी मामले में उन पर लगा प्रतिबंध हटाने से साफ इनकार कर दिया है।

पिछले कुछ समय से आस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन खराब रहा है, ऐसे में टीम को दो अहम खिलाड़ियों वार्नर और स्मिथ पर से प्रतिबंध हटाने की मांग जोर पकड़ रही थी, ताकि दोनों भारत के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में खेल सके। इन दोनों पर एक साल का और कैमरन बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा है। स्मिथ और वार्नर पर प्रतिबंध का आठवां महीना चल रहा है जबकि बेनक्रोफ्ट दिसंबर में वापसी करेंगे।

The Cricket Australia Board has released a statement in response to the Australian Cricketers' Association submission. https://t.co/9RyxC9V1fW pic.twitter.com/H50HMmSSBE

— Cricket Australia (@CAComms)

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अंतरिम अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने एक बयान में कहा,‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया बोर्ड ने एसीए की दलील पर गौर करने के बाद यह फैसला किया है कि तीनों खिलाड़ियों को सुनाई गई सजा को घटाना सही नहीं होगा।’  

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) ने प्रतिबंध कम करने की मांग की थी जिस पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया का जवाब नकारात्मक रहा । एसीए ने कहा कि स्वतंत्र समीक्षा से सबूत मिले हैं कि खिलाड़ियों को धोखेबाजी करने के लिए मजबूर करने के पीछे क्रिकेट आस्ट्रेलिया का हर हालत में जीत दर्ज करने वाला रवैया था ।
 

click me!