mynation_hindi

नई 'उड़नपरी' के स्वागत को उमड़ा गुवाहाटी

Published : Sep 09, 2018, 12:33 AM IST
नई 'उड़नपरी' के स्वागत को उमड़ा गुवाहाटी

सार

'गोल्डन गर्ल' हिमा दास ने इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 4x400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण और 400 मीटर एवं 4x100 मीटर मिक्स रिले दौड़ में रजत पदक जीता।

टैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में भारत की नई 'उड़नपरी' हिमा दास एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शुक्रवार को अपने गृहराज्य असम पहुंची। यहां पूरा गुवाहाटी अपनी इस बेटी की स्वागत के लिए उमड़ पड़ा। राज्य के मुखिया सर्वानंद सोनोवाल ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर हिमा दास की अगवानी की। इससे पहले उनके स्वागत के लिए गुवाहाटी एयरपोर्ट को खास अंदाज में सजाया गया था। 

"

हिमा दास ने इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 4x400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण और 400 मीटर एवं 4x100 मीटर मिक्स रिले दौड़ में रजत पदक जीता। वह मंगलवार को भारत लौंटी और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलीं। 

PREV

Recommended Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
India vs England - इंडिया जीती तो मैदान में नाचने लगे  Virat Kohli
India vs England - इंडिया जीती तो मैदान में नाचने लगे Virat Kohli