नई 'उड़नपरी' के स्वागत को उमड़ा गुवाहाटी

'गोल्डन गर्ल' हिमा दास ने इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 4x400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण और 400 मीटर एवं 4x100 मीटर मिक्स रिले दौड़ में रजत पदक जीता।

click me!