mynation_hindi

आईसीसी वर्ल्ड कप- आउट ऑफ़ फॉर्म श्रीलंका का सामना मज़बूत न्यूज़ीलैण्ड से

Published : Jun 01, 2019, 12:41 PM ISTUpdated : Jun 01, 2019, 12:49 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप- आउट ऑफ़ फॉर्म श्रीलंका का सामना मज़बूत न्यूज़ीलैण्ड से

सार

आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में न्यूज़ीलैण्ड चौथे और श्रीलंका नवे पायदान पर है लेकिन क्रिकेट में हर दिन नया होता है और क्रिकेट का दूसरा नाम 'बाई चांस' भी है जहाँ स्किल्स के साथ-साथ किस्मत का भी होना जरूरी है। वही अक्सर हम क्रिकेट में देखते आये हैं। 

आईसीसी वर्ल्ड कप श्रृंख्ला में आज दो मैच खेले जायेंगे जहाँ पहले मैच में न्यूज़ीलैण्ड का मुकाबला श्रीलंका से हैं। वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिआ से होगा। कल खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 21 ओवर में 105 रन पर सिमट गयी वहीं वेस्टइंडीज ने यह मैच बहुत ही आसानी से 3 विकेट खोकर जीत लिआ।

न्यूज़ीलैण्ड बनाम श्रीलंका  

आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में न्यूज़ीलैण्ड चौथे और श्रीलंका नवे  पायदान पर है लेकिन क्रिकेट में हर दिन नया होता है और क्रिकेट का दूसरा नाम 'बाई चांस' भी  है जहाँ स्किल्स के साथ-साथ किस्मत का भी होना जरूरी है। वही अक्सर हम क्रिकेट में देखते आये हैं। जहाँ एक तरफ श्रीलंका की टीम नयी है और अनुभव की कमी है वहीं उसके पास पासा पलटने वाले पुराने अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं जिनमें कुसल परेरा,लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज जैसे नाम शामिल हैं। पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का कहना है की 'श्रीलंका विश्व कप में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है। टीम में कुछ बदलाव हैं। कप्तान ने खुद काफी समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन वह शानदार खिलाड़ी हैं। टीम में कई मैच विनर हैं और चार पांच मैच जीतकर हम सेमीफाइनल तक पहुंच सकते हैं।' 

दूसरी तरफ न्यूज़ीलैण्ड की टीम काफी मजबूत है इंग्लैंड की पिच पर न्यूज़ीलैण्ड का स्विंग बॉलिंग अटैक घातक साबित होगा जिसकी झलक हमने अभ्यास मैच में देखी, जब न्यूज़ीलैण्ड ने  भारत की पूरी टीम को 179 रन पर आल आउट करके मैच बहुत ही आसानी से जीत लिया। न्यूज़ीलैण्ड की टीम पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट रही है। टीम की बैटिंग लाइन भी मजबूत है जिसमें केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल और टॉम लाथम जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन ने कहा,'न्यूजीलैंड के बारे में कोई बहुत ज्यादा बात नहीं कर रहा है जो अच्छा है। हम अंडरडॉग साबित हो सकते हैं। मुझे यकीन है कि यह टीम विश्व कप जीत सकती है।'

श्रीलंका की संभावित टीम - 

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), 
अविश्का फर्नांडो
लाहिरू थिरिमाने
एंजेलो मैथ्यूज
धनंजय डी सिल्वा
इसुरु उदाना
मिलिंदा श्रीवर्दना
थिसारा परेरा
जीवन मेंडिस
कुशल परेरा (विकेटकीपर)
कुशल मेंडिस
जैफ्री वैंडरसे
लसिथ मलिंगा
सुरंगा लकमल
नुवान प्रदीप।

न्यूज़ीलैण्ड  की संभावित टीम - 

केन विलियमसन (कप्तान)
टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट 
कोलिन डी ग्रैंडहोम 
लॉकी फग्यूर्सन
मार्टिन गप्टिल 
टॉम लाथम 
कोनिल मुनरो
जेम्स नीशम
हेनरी निकोल्स 
मिशेल सैंटनर
 ईश सोढ़ी
टिम साउदी
रॉस टेलर
 
खेल का समय :- 
इंग्लैंड- 10:30 AM 
भारत - 3:00 PM

PREV

Recommended Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
India vs England - इंडिया जीती तो मैदान में नाचने लगे Virat Kohli