mynation_hindi

ICC World CUP: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

Published : Jun 07, 2019, 01:26 PM IST
ICC World CUP: पाकिस्तान बनाम  श्रीलंका

सार

पाकिस्तान और श्रीलंका फ़िलहाल वर्ल्ड कप अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं। लेकिन आज  ब्रिस्टल के मैदान में दोनों टीम एक दूसरे के आमने-सामने होंगी और दोनों के लिए आज का मैच अपने नेट रन रेट को सुधारने का मौका है।

पाकिस्तान और श्रीलंका फ़िलहाल वर्ल्ड कप अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं। लेकिन आज  ब्रिस्टल के मैदान में दोनों टीम एक दूसरे के आमने-सामने होंगी और दोनों के लिए आज का मैच अपने नेट रन रेट को सुधारने का मौका है। लेकिन जीत के लिए दोनों ही एशियाई टीमों को अपनी टीम के चयन पर खास ध्यान देना होगा।
 
पाकिस्तान की टीम फ़िलहाल श्रीलंका के मुकाबले काफी मज़बूत है लेकिन उससे मध्य क्रम में हारिस सोहेल और आसिफ अली के बीच चयन करना होगा। जहां हारिस एक ठोस और स्थिर बल्लेबाज़ी करते हैं वहीं आसिफ अली को एक हिटर के रूप में टीम में खिलाया जा सकता है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में टीम ने अच्छी बल्लेबाजी के साथ मैच जीता है जिसके चलते शायद ही वो टीम के साथ कोई छेड़छाड़ करना पसंद करेगा।

श्रीलंका को अपने आखिरी मुकाबले में साधारण प्रदर्शन के बावजूद अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली। जहां एक तरफ उसके गेंदबाज कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं,वहीं  उसके बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर सके जो टीम के लिए बेहद चिंता का विषय है। केवल कुसल परेरा ही कुछ रन बनाने में सफल रहे। अगर टीम को जीतना है तो टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों को अच्छा खेलना होगा। वहीं पाकिस्तान उसके बल्लेबाजी क्रम में जब तक कोई बदलाव नहीं करेगा उसके लिए परेशानी बानी रहेगी।

पाकिस्तान की संभावित टीम- 

इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, आसिफ अली, शोएब मलिक, वहाब रियाज, हसन अली, शाहबाज खान, मोहम्मद अमीर

श्रीलंका की संभावित टीम-

दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, सुरेंद्र लकमल, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप

मैच का समय-
भारत में - 3:00 PM 
इंग्लैंड में -10:30 AM

PREV

Recommended Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
India vs England - इंडिया जीती तो मैदान में नाचने लगे  Virat Kohli
India vs England - इंडिया जीती तो मैदान में नाचने लगे Virat Kohli