कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को लंबे इंतजार के बाद पदार्पण का मौका दिया गया है। मयंक अग्रवाल ने घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और ढेर सारे रन बनाए। इस मैच में मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी भारत की तरफ से ओपनिंग करेंगे।
मेलबर्न-- भारत ने बुधवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। आउट ऑफ फॉर्म ओपनर केएल राहुल और मुरली विजय दोनों को बाहर कर दिया गया है।
कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को लंबे इंतजार के बाद पदार्पण का मौका दिया गया है। मयंक अग्रवाल ने घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और ढेर सारे रन बनाए। इस मैच में मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी भारत की तरफ से ओपनिंग करेंगे।
जबकि रवींद्र जडेजा भी टीम में वापसी कर रहे हैं। चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। टेस्ट की पूर्व संध्या पर, भारत ने ट्विटर पर टीम की घोषणा की। कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन चयन को लेकर दबाव में दिख रहे हैं।
दूसरे टेस्ट में बिना विशेषज्ञ स्पिनर के साथ उतरी टीम को हार का मुह देखना पड़ा। इससे सबक लेते हुए अब जडेजा के लिए उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर मिशेल मार्श के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब को बाहर कर दिया। उन्होंने अपने खेलने की घोषणा पहले ही कर दी थी।
भारत की टीम इस प्रकार है।
भारत- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है।
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड