Team Mynation | Updated: Sep 9, 2018, 12:41 AM IST
एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाली विनेश फौगाट ने परिवार समेत पूरे देश का नाम रोशन किया। विनेश, गीता और बबीता फौगाट की चचेरी बहन हैं। विनेश को भी महावीर सिंह फौगाट ने ही ट्रेनिंग दी है, जिनके ऊपर दंगल फिल्म बनी।
विनेश के पिता की मौत के बाद महावीर सिंह फौगाट ने कुश्ती के अखाड़े में इस कदर तैयार किया कि आज वो शेरनी की तरह दहाड़ रही हैं। विनेश की सफलता पर उनके गांव बलाली में कैसे मना जश्न और क्या कहते हैं महावीर सिंह फौगाट, इस वीडियो रिपोर्ट में देखिए