Team Mynation | Updated: Sep 9, 2018, 12:48 AM IST
इंडोनेशिया में आयोजित एशियाड में नरवाना के मंजीत चहल ने गोल्ड मैडल हासिल कर इतिहास रच दिया है। नरवाना के मंजीत चहल का 800 मीटर दौड़ में ऐशियन खेलों चयन हुआ था। मंजीत ने गोल्ड जीतकर विश्व में देश का नाम रोशन किया है। मंजीत के संघर्ष के दिनों को याद कर रहे हैं उनके घरवाले।