'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा की सफलता पर परिवार में जश्न

'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा की सफलता पर परिवार में जश्न

Published : Sep 09, 2018, 12:48 AM IST

भारत के 20 वर्षीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स 2018 में भारत को इस स्पर्धा का पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। नीरज की इस सफलता पर परिवार जश्न मना रहा है। 

भारत के 20 वर्षीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स 2018 में भारत को इस स्पर्धा का पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। नीरज की इस सफलता पर परिवार जश्न मना रहा है। 

नीरज चोपड़ा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इस सफलता को हासिल किया है। इस भारतीय एथलीट ने अपने देश को इस एशियन गेम्स संस्करण का आठवां गोल्ड मेडल दिलाया है। वो इस एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल के ध्वजवाहक भी थे। उन्होंने एशियन गेम्स 2018 में सोमवार को 88.06 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो करके सीनियर गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। उन्होंने इसी साल डायमंड लीग में फेंके गए अपने 87.43 मीटर के थ्रो को पीछे छोड़ दिया, हालांकि डायमंड लीग में वो पदक जीतने में असफल रहे थे। इससे पहले हरियाणा के पानीपत में जन्मे नीरज चोपड़ा ने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में 82.23 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल जीता था जहां उन्होंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी। उन्होंने इसी साल गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में 86.47 मीटर का थ्रो करके भी गोल्ड मेडल जीता था।
 

03:29कोरोनावायरस के चलते क्या इस साल नहीं हो पाएगा आईपीएल?
01:282019 रहा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम
01:25अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यूनीसेफ के साथ बढ़ाई अपनी साझेदारी
00:47केएल राहुल बने किंग्स XI पंजाब के नए कप्तान
01:142019 में एक दिवसीय मैचों में रनों के मामलें में विराट कोहली को रोहित शर्मा ने छोड़ा पीछे
01:35टी20 में रोहित शर्मा से रनों के मामलों में आगे निकले विराट कोहली
01:34विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शीर्ष पर पहुंचा भारत
01:28चित्रेश नटसन: विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में बने मिस्टर यूनिवर्स
01:25नामीबिया ने ओमान को हराया, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिया क्वालिफाई
01:2013 वर्ष के रौनक साधवानी बने चेस ग्रैंडमास्टर